सीमा-सचिन की Love Story ने पंडित जी को कोर्ट तक घसीटा, जानें क्या माजरा

Seema-Sachin love story : पाकिस्तान सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर की ओर से दायर याचिका पर जिला न्यायालय की फैमिली कोर्ट ने सीमा हैदर, सचिन मीणा और उनके वकील एपी सिंह समेत शादी कराने वाले पंडित को समन जारी किया है।

सीमा-सचिन

Seema-Sachin love story : पाकिस्तान से हिंदुस्तान पहुंची सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी हमेशा चर्चाओं में रही। अब इस कपल के साथ पंडित जी भी लपेटे में आ गए हैं। दरअसल, सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर की ओर से दायर याचिका पर जिला न्यायालय की फैमिली कोर्ट ने समन जारी किया है। कोर्ट ने सीमा हैदर, सचिन मीणा और उनके वकील एपी सिंह और शादी करने वाले पंडित को समन जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 27 मई को तय की गई है।

वकील मोमिन मलिक ने दायर की याचिका

दरअसल, सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने मामले में याचिका दायर की थी। मोमिन मलिक का कहना है कि सीमा और सचिन ने हाल में ही मैरिज एनिवर्सरी मनाई है, जिसको उन्होंने अदालत में चुनौती दी है। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में जो लोग शामिल हुए थे उनको भी मामले में पक्षकार बनाया गया है। अदालत में शादी के अलावा बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया, धर्म परिवर्तन आदि को चुनौती दी है। वकील के मुताबिक, सीमा को अदालत में यह साबित करना होगा कि उन्होंने धर्म परिवर्तन कब किया?

5 करोड़ का नोटिस

मोमिन मलिक ने सीमा हैदर के वकील एपी सिंह को भी 5 करोड़ का नोटिस भी भेजा था। नोटिस में कहा गया है कि एक महीने के अंदर तीनों माफी मांगें और जुर्माना जमा करवाएं नहीं तो तीनों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

End Of Feed