Betul News: कपड़े उतारे, नग्न किया, उल्टा लटका कर बेल्ट से पीटा, बैतूल में गौ-तस्करों ने युवक से की हैवानियत

Betul News today in Hindi(बैतूल न्यूज़): मध्य प्रदेश के बैतूल में एक आदिवासी युवक को नग्न करके उल्टा लटका कर पिटाई करने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

बैतूम में आदिवासी युवक की पिटाई

बैतूल क्राइम न्यूज़: गौ-तस्करी के शक में एक आदिवासी युवक के साथ हैवानियत होने का मामला सामने आया है। उसे कुछ लोगों ने पहले नग्न किया और छत से उल्टा लटका कर बेल्ट और डंडों से बेरहमी से पीटा। जानकारी के मुताबिक, गोवंश तस्करी की वसूली को लेकर युवक के साथ मारपीट की गई है। इस घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पीड़ित ने कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। घटना तीन माह पूर्व की बताई जा रही है। अब पीड़ित के साथ स्थानीय सामाजिक संगठन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।

गौ तस्कर से दोस्ती पड़ी भारी

पीड़ित युवक आशीष का कहना है कि हमारे गांव के आसपास से गाय ढोर की गाड़ी निकलती हैं। ऐसे में उन लोगों को लगता है कि मैं उनसे वसूली करता हूं। उसने बताया कि वह एक दुकान चलाता है। लिहाजा, तस्करी करने वालों में से एक मेरा दोस्त बना था, जो मुझे बैतूल घूमने की बात कहकर साथ ले गया था। वहां पहुंचने पर पहले ही 6 से 7 लोग और मौजूद थे, जो मुझे एक घर पर लेकर गए। वहां मुझे कमरे में बंद करके मेरे साथ जबरदस्ती करने लगे और मेरे कपड़े उतार दिए। इसके बाद उनमें से कुछ लोग बेल्ट से मारना शुरू कर दिया। पीड़ित के मुताबिक, मारपीट करने वाले बदमाश हैं, इसलिए मैं डर गया था। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल होने पर मैंने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

वसूली के शक में पिटाई

पीड़ित के भाई मनीष परते ने कहा कि आशीष मेरा छोटा भाई है। घटना विधानसभा चुनाव दौरान की है। जहां गोवंश का धंधा करने वालों से चैंड और उसके 10-15 साथी अवैध वसूली करते हैं। वो गाड़ियां महाराष्ट्र भेजते हैं। चौक पर मेरी दुकान होने के कारण तस्करों को लगा कि हम भी वसूली करते हैं, जिसके बाद मेरे भाई को किडनैप किया गया और नग्न करके उल्टा लटका कर के बेहरमी से मारा गया। आज मैं सामाजिक संगठन के साथ आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करने आया हूं। प्रशासन से अपील करता हूं कि इस तरह से गुंडागर्दी करने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें, जिससे आगे कोई घटना न हो।

End Of Feed