Rohtas News: अपराधियों ने व्यापारी से लूटे 30 लाख के गहने, गोली मारकर हुए फरार

बिहार के रोहतास में एक व्यापारी से बदमाशों ने 30 लाख रुपये के गहने लूट लिए और उसे गोली मारकर वहां से फरार हो गए। व्यापारी अस्पताल में भर्ती है और स्थिति सामान्य बनी हुई है।

gun shot dead 1

अपराधियों ने व्यापारी को मारी गोली (सांकेतिक फोटो)

तस्वीर साभार : IANS

Rohtas News: बिहार के रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने कोलकाता के एक स्वर्ण व्यापारी को लूटने के बाद उसे गोली मार दी। अपराधियों ने व्यापारी से 30 लाख रुपए से अधिक कीमत के गहने लूट लिये और वहां से फरार हो गए। इस क्रम में अपराधियों ने व्यापारी को गोली मार दी। जिससे व्यापारी घायल हो गया, उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

नगर परिषद बस स्टैंड के पास हुई वारदात

पुलिस के मुताबिक, कोलकाता के रहने वाला व्यापारी कुदुस अली बिहार के औरंगाबाद और डेहरी से अपना व्यापार करता है। गुरुवार की रात वह आभूषण लेकर डेहरी से औरंगाबाद जाने वाला था, तभी नगर परिषद बस स्टैंड के पास अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी और आभूषण लूटकर फरार हो गए।

व्यापारी के पैर में लगी गोली

बताया जाता है कि व्यापारी के पैर में गोली लगी है। आनन फानन में उसे स्थानीय एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां स्थिति सामान्य बनी हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited