बिजनौर में मगरमच्छ देख लोगों के उड़े होश, गांव में चहलकदमी करता आया नजर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

बिजनौर के नांगलसोती में मोहल्ला टंकीवाला में बुधवार तड़के एक मगरमच्छ आ गया। जिसकी लंबाई कुल 7 फीट लंबी थी। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को मगरमच्छ के बारे में बताया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को नदी क्षेत्र में छुड़वा दिया।

Crocodile in Bijnor

बिजनौर में आबादी क्षेत्र में आया मगरमच्छ

मुख्य बातें
  • आबादी क्षेत्र में आया मगरमच्छ
  • पास के तालाब से गांव में पहुंचा मगरमच्छ
  • सात फीट लंबा था मगरमच्छ
Crocodile in Bijnor: बिजनौर में बारिश के मौसम में तालाब से निकलकर आबादी क्षेत्र में पहुंच गया। जब स्थानीय लोगों ने सड़क पर मगरमच्छ को पड़ देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को रेस्कयू किया गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें करीब सात फीट लंबा मगरमच्छ सड़क पर चलते हुए दिख रहा है।

ग्रामीणों ने रस्सियों से बांधा

यह मामला बिजनौर के नांगलसोती में मौहल्ला टंकीवाला का है। जहां बुधवार तड़के मगरमच्छ को देख लोगों के होश उड़ गए। जब लोगों ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद वन विभाग को गांव में घुसे मगरमच्छ के बारे में सूचित किया गया। ग्रामीणों के अनुसार यह मगरमच्छ गांव के पास तालाब से निकलकर गांव की आबादी में किसी समय पहुंच गया। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम के आने से पहले मगरमच्छ को रस्सियों से बांध दिया।

नदी क्षेत्र में छोड़ा गया मगरमच्छ

घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग से वन दरोगा राहुल गिरी, वनकर्मी बबलू, अनुज शुक्ला मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को कब्जे में ले लिया। जिसके बाद उसे नदी क्षेत्र में छुड़वा दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited