रेल लाइन पर कहां से आया मगरमच्छ? ट्रेन की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत
Crocodile: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में रेलवे लाइन पर आ जाने के कारण एक मगरमच्छ की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। घटनास्थल से कुछ दूरी पर गर्रा और खनौत दो नदियां बहती हैं, लेकिन इनमें मगरमच्छ नहीं पाये जाते हैं। ऐसे में यह मगरमच्छ आखिर कहां से आया?
मगरमच्छ (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- रेल लाइन पर कैसे पहुंचा मगरमच्छ?
- क्या बाढ़ के चलते नदी में आया मगरमच्छ।
- मगरमच्छ का हो रहा पोस्टमार्टम।
Crocodile: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से मंगलवार को एक दर्दनाक खबर सामने आई। बता दें कि शाहजहांपुर जिले में रेलवे लाइन पर एक मगरमच्छ के आ जाने की वजह से ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई।
मगरमच्छ की मौत
वन विभाग के एक अधिकारी ने रेल लाइन पर मगरमच्छ के दो टुकड़ों में कटा हुआ मिलने की जानकारी दी। वन विभाग के उप रेंजर अजय सिंह राणा ने बताया कि आज सुबह रौजा रेलवे स्टेशन के पास किसी ट्रेन से एक मगरमच्छ की कट कर मौत हो गयी। पटरी पर मगरमच्छ दो टुकड़ों में कटा हुआ मिला।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में खेत में दिखा मगरमच्छ, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचा वन विभाग, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू; देखें वीडियो
तीन फुट लंबा था मगरमच्छ
उन्होंने बताया कि मगरमच्छ मादा है जिसकी लंबाई तीन फुट है और इसकी अनुमानित आयु डेढ़ वर्ष के आसपास है। अधिकारी ने बताया कि शाहजहांपुर जिले में घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर गर्रा और खनौत दो नदियां बहती हैं, लेकिन इन नदियों में मगरमच्छ नहीं पाये जाते हैं।
उन्होंने कहा, “हालांकि, ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि यह मगरमच्छ बाढ़ के चलते नदी में आ गया होगा और किसी तरह भटककर रेलवे लाइन पर पहुंच गया।”
यह भी पढ़ें: आपस में ही भिड़ गए दो मगरमच्छ, कैमरे में कैद हुआ रोंगटे खड़े करने वाला नजारा
मगरमच्छ को नहीं पकड़ पाया था वन विभाग
ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से इस क्षेत्र में एक मगरमच्छ देखा जा रहा था। वन विभाग के कर्मचारियों ने उसे खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह उसे पकड़ नहीं सके। वन विभाग मृत मगरमच्छ का पोस्टमार्टम करा रहा है।
(इनपुट: भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
दिल्ली में पॉल्यूशन घोंट रहा दम, इन शहरों की हवा भी प्रदूषित
Sambhal Violence: संभल में कब तक बंद रहेगा इंटरनेट? स्कूल-दुकान खुले; कब तक लौटेगा अमन चैन
मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ की संपत्ति कुर्क
STF के हत्थे चढ़ा लॉरेंस बिश्नोई का साथी, वीडियो कॉल कर फंसा शातिर संपत नेहरा
मुंबई उपनगरीय खंड पर और 13 एसी लोकल ट्रेन सेवाएं होंगी शुरू, पश्चिम रेलवे का बड़ा फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited