VIDEO: इटावा रेलवे स्टेशन पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, महाकुंभ जाने की लगी होड़
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में देश-विदेश से आए अब तक 59 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है और अभी 26 फरवरी तक महाकुंभ मेला अभी जारी रहेगा। इटावा रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्लेटफार्म पर अपने गंतव्य की ट्रेन पकड़ने के लिए डटे दिखाई दिए।



इटावा रेलवे स्टेशन
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में देश-विदेश से आए अब तक 59 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है और अभी 26 फरवरी तक महाकुंभ मेला अभी जारी रहेगा। ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। ऐसा ही एक नजारा उत्तर प्रदेश के इटावा में देखने को मिला, जहां के रेलवे स्टेशन पर पैर रखने की भी जगह नहीं है।
इटावा रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्लेटफार्म पर अपने गंतव्य की ट्रेन पकड़ने के लिए डटे दिखाई दिए। संगम जाने की होड इस कदर दिखी कि लोग अपनी जान की परवाह किए बिना दरवाजे पर लटकर सफर करने को तैयार दिख रहे हैं। पुलिस बल लगातार यात्रियों से अपील कर रहा है कि ऐसे सफर न करें। अपनी जान जोखिम में न डालें, लेकिन यात्री है कि मानने को तैयार ही नहीं।
इटावा रेलवे स्टेशन पर लोगों के भीतर ट्रेन पकड़ने की जिद इतनी ज्यादा है कि वह दरवाजे पर खड़े-खड़े सफर करने को तैयार हैं, लेकिन पुलिस बल ने सुरक्षा दृष्टि से दरवाजे पर खड़े लोगों को नीचे उतार दिया। कई यात्री रेलवे की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करते नजर आए। मथुरा से सूबेदारगंज कुंभ स्पेशल ट्रेन में जितने श्रद्धालु लड़ झगड़कर ट्रेन में चढ़ पाए वह चले बाकी बचे श्रद्धालुओं को दूसरी स्पेशल ट्रेनों से प्रयागराज के लिए रवाना किया गया।

रेलवे प्रशासन सतर्क
इटावा रेलवे स्टेशन पर पुरुष, महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे भी भीड़ और कठिनाइयों की परवाह किए बिना महाकुंभ पहुंचने के लिए आतुर नजर आ रहे हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनज़र रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। क्षेत्राधिकारी नगर रामगोपाल शर्मा, स्टेशन अधीक्षक पीएम मीणा, सिविल लाइन थाना प्रभारी यशवंत सिंह, जीआरपी पुलिस ने अपनी निगरानी में श्रद्धालुओं को सूबेदारगंज प्रयागराज के लिए रवाना किया।
महिला पुलिस बल भी तैनात
रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी को भी लगातार ड्यूटी पर लगाया गया है। महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को सुरक्षित चढ़ाने के लिए ट्रेनों के अंदर से दरवाजे खुलवाए गए, क्योंकि भीड़ अधिक होने के चलते यात्रा कर रहे यात्री अंदर से दरवाजे बंद करके बैठे रहे।
इटावा में सर्द हवाओं और ठंड के मौसम का असर श्रद्धालुओं की संख्या पर नहीं पड़ा है। शनिवार और रविवार की वजह से प्रशासन को और अधिक भीड़ की आशंका है, जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक नियंत्रण के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
अब चलती ट्रेन में नहीं होगी पैसों की किल्लत, रेलवे ने लगाया ATM on Wheel; देखें वीडियो
दुबई से काठमांडू जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, इस वजह से लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरा विमान
Gurugram Firing: नकाबपोश बदमाशों ने होटल मालिक को गोलियों से भूना, हत्या के वक्त बंद मिले CCTV कैमरे
ग्रेटर नोएडा में अवैध कॉलोनियों पर फिर गरजा बुलडोजर, 120 बीघे जमीन को कब्जे से छुड़ाया
Muzaffarpur Fire: रामपुर मनी पंचायत में आग लगने से कई घर जले, 5 लोगों की जलकर मौत
Commercial Vehicle Sales: FY26 में 10 लाख यूनिट्स पहुंच सकती है कमर्शियल वाहनों की बिक्री, नई रिपोर्ट में अनुमान
जस्टिस गवई होंगे देश के अगले CJI; न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की लेंगे जगह; इस दिन होगा शपथ ग्रहण समारोह
जहीर खान संग दूसरे धर्म में शादी करने की सागरिका घाटगे ने बताई सच्चाई, बोलीं 'मेरे पेरेंट्स ने भी इस रिश्ते...'
ट्रंप से टैरिफ की 'मार' पड़ी तो चीन को याद आने लगे पड़ोसी, भारत-वियतनाम सबकी खुशामद कर रहा 'ड्रैगन'
Jaat: 67 साल की उम्र में सनी देओल ने लगाई चलती जीप से छलांग, देखें वीडियो
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited