सारा अली खान को देखने पहुंची भीड़ हुई बेकाबू, तोड़ डाले स्टेडियम के गेट, भगदड़ में 3 गंभीर रूप से घायल

ओडिशा के राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में हॉकी इंडिया लीग का आज आखिरी दिन था। इस मौके पर सारा अली खान स्टेडियम में पहुंच कर अपना डांस परफॉर्म करते दिखीं।

Rourkela

सारा अली खान को देखने आई भीड़ बेकाबू

Sara Ali Khan: फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान को देखने के लिए प्रशंसक ने राउरकेला हॉकी स्टेडियम का गेट तोड़ डाला जिससे भगदड़ मच गई और तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। ओडिशा के राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में हॉकी इंडिया लीग का आज आखिरी दिन था। इस मौके पर सारा अली खान स्टेडियम में पहुंच कर अपना डांस परफॉर्म करते दिखीं। एक तरफ जहां जोश और उत्साह के साथ हॉकी इंडिया लीग का आखिरी दिन का उत्सव मनाया जा रहा था वहीं इससे इतर स्टेडियम के बाहर फैंस के बीच धक्का मुक्की हो गई।

राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम के बाहर मौजूद लोगों के बीच उत्सव को देखने के लिए भगदड़ मच गई। भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि गुस्साई भीड़ ने स्टेडियम के गेट तक तोड़ डाले। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एम्बुलेंस पहुंच गई। सभी घायलों को पास के अस्पताल ले जाया जा गया और इलाज किया जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited