कटरा में CRPF जवान ने खुद को मारी गोली, हॉस्पिटल जाते वक्त मौत

जम्मू कश्मीर के कटरा में सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सीआरपीएफ का जवान बिहार के पटना का रहने वाला है। वह कटरा में तैनात था-

कटरा में CRPF जवान ने खुद को मारी गोली

Katra News: जम्मू-कश्मीर के कटरा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने मंगलवार को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक की उम्र 55 साल थी। उन्होंने अपनी ही बंदूक से खुद को गोली मारी है। मृतक जवान बिहार के पटना का रहने वाला था। दरअसल, मृतक जवान का नाम राजनाथ प्रसाद पुत्र लेफ्टिनेंट माधव मिस्त्री है, जो वर्तमान में कटरा स्थित 6वीं सीआरपीएफ बटालियन में तैनात था।

घायल एएसआई को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया

55 वर्षीय एएसआई ने कथित तौर पर खुद को सर्विस राइफल से गोली मार ली। इस घटना की सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ के आला अधिकारी घायल एएसआई को लेकर कटरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन सीने के पास गोली लगने से उनकी मौत हो गई।

End Of Feed