Saurashtra Express Derailed: पटरी से उतरी सौराष्ट्र एक्सप्रेस, मचा हड़कंप; ट्रेनों की आवाजाही सामान्य

Saurashtra Express Derailed: ट्रेन 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस का गैर यात्री कोच (वीपीयू) किम स्टेशन से रवाना होते समय पटरी से उतर गया।

सौराष्ट्र एक्सप्रेस पटरी से उतरी

Saurashtra Express Derailed: गुजरात के कीम में दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। अभी तक किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस (19015 ) दोपहर 3:32 बजे किम स्टेशन से रवाना हुई। इस दौरान इसी दौरान इंजन के पास लगे एक गैर-यात्री कोच (वीपीयू) के चार पहिए पटरी से उतर गए।

फिलहाल, मरम्मत का काम जारी है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। ट्रेन में सवार किसी भी यात्री या रेलवे कर्मचारी को कोई चोट या नुकसान नहीं पहुंचा है। ट्रेनों की सामान्य आवाजाही प्रभावित नहीं हुई है। पश्चिम रेलवे के प्रमुख जन्सम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) विनीत अभिषेक ने बताया कि इंजन के बगल वाले एक गैर-यात्री कोच के चार पहिये अपाह्न 3.32 बजे पटरी से उतर गए, जब ट्रेन (संख्या 19015) पोरबंदर जाने के लिए स्टेशन से निकल रही थी। उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी यात्री या रेलवे कर्मचारी को कोई चोट या नुकसान नहीं पहुंचा है। पीआरओ ने कहा कि अतिरिक्त लूप लाइन उपलब्ध होने के कारण रेल मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed