Damoh (MP) Dress Code: गजब है... सरकारी दफ्तर में जींस, टी-शर्ट पर लगी रोक, जानें क्या ड्रेस पहन सकते हैं

Damoh Dress Code: दमोह के कलेक्टर ने सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए फॉर्मल ड्रेस पहनने के आदेश देते हुए जींस और टी-र्शट पहनने पर रोक लगा दी है।

Damoh Collector Ban Jeans T-shirts in Government Offices

सरकारी दफ्तर में जींस, टी-शर्ट पर लगी रोक

Damoh Dress Code: मध्य प्रदेश के दमोह में सरकारी दफ्तरों में जींस और टी-शर्ट जैसे कैजुअल कपड़ों को पहनकर जाने वाले लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती सामने आ गई है। यहां सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के जींस, टी-शर्ट पहनने पर रोक जो लग गई है। दमोह के कलेक्टर द्वारा सरकारी दफ्तरों में फॉर्मल ड्रेस पहनने का आदेश जारी किया गया है। कलेक्टर ने अधिकारियों और कर्मचारियों से फॉर्मल कपड़े पहने की अपील करते हुए आदेश का पालन न करने वालों पर कार्यवाही करने की बात कही है। सरकारी दफ्तरों में कैजुअल कपड़े यानी जींस, टी-शर्ट आदि पर रोक लगाने के आदेश के बाद सभी अधिकारियों में खलबली मच गई है।

जींस, टी-शर्ट पर लगी रोक

दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जींस, टी-शर्ट पहनकर कर कार्यालयों में आने पर रोक लगाई है। उन्होंने सरकारी दफ्तरों में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए फॉर्मल ड्रेस पहनने का आदेश जारी किया है। इस दौरान यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी फॉर्मल की जगह कैजुअल कपड़ों में ऑफिस आता है, तो इसे अनुशासनहीनता माना जाएगा और प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी।

शालीन कपड़ों से बेहतर होगी प्रशासन की छवि

दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर का मानना है कि सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी सरकार के प्रतिनिधि हैं, जो आम जनता के लिए कार्य करते हैं। लिहाजा अधिकारियों और कर्मचारियों का रहन-सहन व पहनावा भी सादगी पूर्ण होने चाहिए। उन्होंने बताया कि सिविल सेवा के नियमों में भी इसका उल्लेख है। शालीनता के साथ उसी प्रकार के कपड़े आम लोगों मे प्रशासन की छवि को और बेहतर बनाने में सहायक होंगे। अब दमोह जिले के सरकारी दफ्तरों में अधिकारी फॉर्मल कपडे यानी पेंट शर्ट पहनकर आएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि फॉर्मल कपड़ों में आने वाले शर्ट पेंट भी भड़कीले रंगों वाले नहीं होने चाहिए।

कलेक्टर के इस आदेश के बाद जिले के सभी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी प्रभावित होंगे। उन्हें हर दिन फॉर्मल कपड़े पहनने होंगे। इस स्थिती में जिन लोगों को टिपटॉप रहने और फैशन के अनुसार अच्छे-अच्छे ट्रैंड़ी कपड़े पहने का शौक है, उनके लिए ये किसी मुसीबत से कम नहीं होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited