दरभंगा सीट, बिहार लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की डेट
Darbhanga Lok Sabha Seat: देशभर में तीन चरण के चुनाव खत्म होने के बाद अब चौथे चरण की तैयारी है। चौथे चरण में ही बिहार की दरभंगा लोकसभा सीट पर मतदान होने हैं। आइए जानते हैं कि दरभंगा लोकसभा सीट से कौन प्रमुख उम्मीदवार हैं और कितने तारीख को चुनाव है।
दरभंगा लोकसभा सीट।
दरभंगा लोकसभा सीटः देशभर में तीन चरणों का लोकसभा चुनाव समाप्त हो चुका है। अब चौथे चरण की तैयारी है। चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं। इसी चरण में बिहार की दरभंगा लोकसभा सीट (Darbhanga Lok Sabha) भी शामिल हैं, जहां चौथे चरण में चुनाव है। दरभंगा लोकसभा सीट भाजपा के लिए काफी अहम है। अगर हम दरभंगा जिला की बात करें तो यह मिथिलांचल की राजधानी और बिहार की सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर जाना जाता है। इस क्षेत्र की पहचान आम और मखान के उत्पादन के लिए होती है। दरभंगा बागमती नदी के किनारे बसा हुआ शहर है और इसका इतिहास काफी पुराना है। यह क्षेत्र ब्राह्मण बाहुल्य इलाका है। साथ ही यादव और मुस्लिमों की भी आबादी अच्छी खासी है। दरभंगा लोकसभा सीट (Darbhanga Lok Sabha) से देश के पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बिनोदानंद झा समेत कई दिग्गज चुनाव जीत चुके हैं। आजादी के बाद से दरभंगा लोकसभा सीट पर कांग्रेस का वर्चस्व था, लेकिन इमरजेंसी के बाद कांग्रेस का दबदबा खत्म होते चला गया। कई बार सीट बंटवारे के चक्कर में यह सीट कांग्रेस को न मिलकर उसके एलायंस पार्टी को मिल गई और कांग्रेस के उम्मीदवार यहां से नहीं उतर पाए। बता दें कि दरभंगा लोकसभा सीट के तहत छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें गौड़ा बौराम -79, बेनीपुर-80, अलीनगर-81, दरभंगा ग्रामीण-82, दरभंगा-83, बहादुरपुर-85 शामिल हैं।
दरभंगा लोकसभा क्षेत्र मतदान तारीख (Darbhanga Lok Sabha Election Polling Date)
बिहार की दरभंगा लोकसभा सीट पर चौथे चरण में मतदान होने हैं। चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा। यानी कि दरभंगा लोकसभा सीट पर 13 मई को चौथे चरण में मतदान होंगे। 13 मई को दरभंगा के सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी।
दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में कब होगी मतगणना (Darbhanga Lok Sabha Election Result Date)
देशभर में कुल सात चरणों में मतदान हो रहे हैं। अब तक तीन चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और चौथे चरण की वोटिंग की तैयारी है। दरभंगा लोकसभा सीट समेत देशभर की सभी 543 लोकसभा सीटों पर चार जून को मतगणना होगी।
दरभंगा के प्रमुख उम्मीदवार (Key Candidates of Darbhanga Lok Sabha 2024)
एनडीए सीट बंटवारे में दरभंगा लोकसभा सीट भाजपा के खाते में गई है और आईएनडीआईए सीट बंटवारे में दरभंगा सीट राजद को मिली है। इस बार दरभंगा लोकसभा सीट पर काफी दिलचस्प लड़ाई है। इस सीट पर भाजपा जहां अपनी जीत बरकरार रखना चाहती है। वहीं, राजद जीत का स्वाद चखने के लिए पूरी मेहनत कर रही है। दरभंगा से कई उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुकाबला सिर्फ राजद और भाजपा के बीच ही है। भाजपा ने जहां अपने वर्तमान सांसद गोपाल जी ठाकुर को फिर से टिकट दिया है। वहीं, राजद ने दरभंगा ग्रामीण से अपने विधायक ललित यादव को चुनाव मैदान में उतारा है। माना जा रहा है कि दरभंगा सीट पर गोपाल जी ठाकुर और ललित यादव के बीच सीधी टक्कर है।
- गोपाल जी ठाकुर- भाजपा/NDA
- ललित यादव- राजद/INDIA
यह भी पढ़ेंः बिहार के दरभंगा के इस मंदिर में भक्त नहीं कर सकते प्रवेश, अनोखा है अर्जी लगाने का तरीका
दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में पिछले चुनाव (2019) का रिजल्ट
दरभंगा में पिछले चुनाव (2019) में भाजपा ने कीर्ति झा आजाद का टिकट काटकर बेनीपुर क्षेत्र से विधायक रहे गोपालजी ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा और गोपाल जी ठाकुर दरभंगा लोकसभा सीट से चुनाव जीत गए। उनके सामने राजद ने अपने दिग्गज नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को उतारा था, जो दूसरे स्थान पर रहे थे। 2019 में गोपाल जी ठाकुर को 5,86,668 वोट मिले थे। वहीं, अब्दुल बारी सिद्दीकी को 3,18,689 मत प्राप्त हुए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited