Darbhanga News: भू माफियाओं ने रात के अंधेरे में गायब किया तालाब, जमीन पर कब्जा कर बना डाली झोपड़ी

दरभंगा के नीम पोखर इलाके में एक सरकारी तालाब में भू माफियाओं ने रात के अंधेर में मिट्टी भरकर उसे समतल बना दिया। जिसके बाद उसपर झोपड़ी बनाकर जमीन कब्जा कर ली। पुलिस के आने पर वे लोग फरार हो गए।

दरभंगा में तालाब की चोरी (फोटो साभार - ट्विटर)

Darbhanga News: बिहार के दरभंगा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रातों-रात एक तालाब ही गायब हो गया। यह घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नीम पोखर इलाके की है, जहां भूमाफियाओं ने एक सरकारी तालाब पर कब्जा कर लिया और उसे मिट्टी से भरकर समतल कर दिया। जिसके बाद वहां पर झोपड़ी भी बना डाली। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक भू माफिया वहां से फरार हो चुके थे। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि इस सरकारी तालाब की बंदोबस्ती होती रहती थी, और यहां पर लोग मछलीपालन से लेकर पानीफ़ल की खेती किया करते थे। लेकिन अब भू माफियाओं ने इसमें मिट्टी भरकर इसे समतल कर दिया।

पुलिस के आने पर भू माफिया फरार

बिहार में भू माफियाओं का दबदबा बढ़ता जा रहा है। भू माफियाओं ने दरभंगा में एक सरकारी तालाब को गायब कर डाला। दरभंगा में जमीन की कीमतें बढ़ती देख इन भू माफियाओं ने यहां बने सरकारी तालाब पर कब्जा करने के लिए उसपर नजर डाली। जिसके बाद यहां पर मिट्टी भरने का काम शुरू किया। भू माफियाओं ने चोरी छिपे रात के अंधेरे में तालाब में मिट्टी भरकर उसे समतल कर दिया और फिर उसपर झोपड़ी बना दी। जब मोहल्ले के लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी तो दरभंगा सदर के SDPO अमित कुमार खुद मौके पर पहुंचे। लेकिन भू माफियां वहां से फरार हो चुके थे।

पुलिस पहले भी कर चुकी कार्रवाई

भू माफियाओं ने तालाब में मिट्टी भरने का काम एक दिन में नहीं किया है, जब इन लोगों ने तालाब में मिट्टी भरने का काम शुरू किया था, तब स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी। जिसके बाद अंचल के अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और मिट्टी भराई का काम रोका। इस दौरान उन्होंने भू माफियाओं का कुछ सामान भी जब्त किया। जिसके एक सप्ताह बाद ही भू माफियाओं ने रात के अंधेरे में तालाब में लगातार मिट्टी भर कर इस काम को अंजाम दे दिया।

End Of Feed