Bhadohi : बंद पड़े ईंट भट्ठे से दो बच्चों के शव बरामद, पिता और सौतेली मां ने उतारा मौत के घाट?

उत्तर प्रदेश के भदोही स्थित एक बंद पड़े ईंट भट्ठे से दो बच्चों के शव बरामद किए गए हैं। फिलहाल, मां-बाप पर हत्या की शक जताई जा रही है।

भदोही में बच्चों की हत्या

भदोही: शहर में बंद पड़े ईंट भट्ठे में स्थित एक कमरे से गुरुवार को दो बच्चों के शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी। इस घटना में बच्चों के पिता पन्ना मुसहर और उसकी दूसरी पत्नी कृति मुसहर की भूमिका संदिग्ध पायी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव में सुरेश यादव नामक व्यक्ति के कई साल से बंद पड़े ईंट भट्ठे में मजदूरों के लिये बने एक कमरे से दो बच्चों के शव बरामद किये गये हैं। शव कई दिन पुराने हैं और दोनों की हत्या सिर कुचलकर की गयी है।

उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने दुर्गंध उठने पर पुलिस को सूचना दी तो कमरे से दोनों बच्चों के शव बरामद किये गये। उनमें से एक की उम्र करीब सात साल और दूसरे की लगभग पांच साल बतायी जाती है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

End Of Feed