Saharanpur : सहारनपुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या किए जाने की आशंका

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में खेत में आम के पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटका हुआ पाया गया है।

सहारनपुर में मिला शव

सहारनपुर: जिले में सोमवार को एक व्यक्ति का शव एक खेत में आम के पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गंगोह थाना क्षेत्र के शकरपुर गांव में मोनू नाम के एक युवक की खेत में खाद डालते समय आम के पेड़ पर लटके हुए शव पर नजर पड़ी, जिसके बाद उसने पुलिस को घटना की सूचना दी।

जैन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। उन्होंने बताया कि क्षत-विछत शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। अधिकारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि शव कई दिनों से पेड़ पर लटका हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

(इनपुट-भाषा)

End Of Feed