Hathras Stampede: भगदड़ के दौरान दम घुटने से हुई थी मौतें, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Hathras Stampede: हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा कई लोग घायल हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने को मौत की वजह बताया गया है।

Hathras Stampede

अस्पताल के बाहर जमा लोग।

Hathras Stampede: यूपी के हाथरस में भगदड़ मचने के मामले में नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से अधिकतर मौतें दम घुटने की वजह से हुई। जानकारी के अनुसार, भगदड़ के बाद एटा पहुंचे 28 शवों में से 27 की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सफोकेशन एवं दम घुटने को मौतों का मुख्य कारण बताया गया है।

दम घुटने से हुई थी ज्यादातर मौतें

बताया गया कि एक का शव बिना पोस्टमार्टम के ही परिजन लेकर चले गए थे, जिस वजह से उसका पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। बता दें कि एक्सपेसिया एवं सफोकेशन शब्द पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिखें गए, जिसका मतलब दम घुटना एवं सफोकेशन होता है। इसके अलावा गिरने और कुचलने से भी लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आईं।

बता दें कि हाथरस में एक सत्संग के दौरान भगदड़ मच गईष भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इस घटना को लेकर हाई लेवल जांच चल रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited