देहरादून में डेंगू का खतरा, उत्तराखंड सरकार अलर्ट; अस्पतालों में बढ़ाए गए बेड

उत्तराखंड में सरकार ने डेंगू को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। यहां स्वास्थ्य विभाग हर साल की तरह इस बार भी डेंगू की समस्या को लेकर अलर्ट मोड पर है। डेंगू से संबंधित मरीजों के लिए अस्पतालों में 250 से अधिक बेड आरक्षित किए गए हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर

Dehradun: बारिश के मौसम में डेंगू का खतरा काफी बढ़ जाता है। ऐसे में सरकार की ओर से डेंगू की समस्या से निपटने के लिए जरूरी इंतजाम भी किए जाते हैं। जिसे लेकर उत्तराखंड सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने इससे जुड़ी आवश्यक जानकारी शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में मानसून के दस्तक देते ही पुष्कर सिंह धामी सरकार ने डेंगू को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। डेंगू के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य अधिकारी लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

साल 2019 के बाद कम मरीज

डेंगू से बचाव को लेकर धन सिंह रावत ने कहा, “उत्तराखंड में साल 2019 में 10 हजार से भी अधिक डेंगू के केस दर्ज किए गए थे। इसके बाद से हमारी सरकार लगातार डेंगू को लेकर समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को निर्देश जारी करती है। हमारी मेहनत का नतीजा है कि 2019 के बाद से राज्य में डेंगू की समस्या में कमी दर्ज की जा रही है।”

End Of Feed