Dehradun-Delhi Expressway: वन्यजीवों के नाम होगी पुरानी सड़क, नई रोड पर रफ्तार भरेंगी गाड़ियां

देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे का काम सितंबर 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद नई सड़क पर गाड़ियां रफ्तार भरेंगी जबकि पुरानी सड़क को लोगों के आवागमन के लिए पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। इस सड़क को वन्यजीवों के नाम कर दिया जाएगा।

देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे (फोटो साभार - ट्विटर)

Dehradun-Delhi Expressway: देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे की पुरानी सड़क वन्यजीवों के नाम हो गई है। इस सड़क पर इंसानों की नहीं बल्कि जंगली जानवरों की आवाजाही होगी। देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे का काम पूरा होने के बाद नई सड़क पर वाहन रफ्तार भरेंगे तो वहीं पुरानी सड़क पर लोगों का आवागमन बंद कर दिया जाएगा। इसको वन्यजीवों के लिए छोड़ दिया जाएगा। देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे का काम तेजी से हो रहा है। इस परियोजना का उत्तराखंड की ओर वाला 3.60 किमी हिस्सा मार्च 2024 तक पूरा बन जाएगा, जिसके बाद इस परियोजना का काम सितंबर 2024 तक पूरा होने की संभावना है। जिसके बाद देहरादून और दिल्ली के बीच का सफर मात्र ढाई से तीन घंटे में पूरा हो जाएगा।

संबंधित खबरें

पुरानी सड़क को वन जैसा बनाने का प्रस्ताव

संबंधित खबरें

सोमवार को एफआरआई में सुप्रीम कोर्ट की ओवरसाइट कमेटी की बैठक हुई थी। जिसमें कमेटी के सदस्यों के अलावा केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारी, यूपी और उत्तराखंड वन विभाग के अधिकारी भी शामिल थी। जिसमें पुरानी सड़क को वन क्षेत्र में बदलने को लेकर सदस्यों की ओर से विचार सामने आया। जिसे सभी लोगों ने अपना मत देकर सर्वसम्मति से पास कर दिया। हालांकि इस पर अभी अंतिम मुहर नहीं लगी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed