देहरादून में दर्दनाक हादसा, स्कूटी सवार दो पुलिसकर्मियों को बस ने मारी जोरदार टक्कर, महिला दारोगा की मौत
देहरादून में आईएसबीटी फ्लाईओवर पर दो पुलिसकर्मी स्कूटी से जा रही थीं, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही वॉल्वो बस ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई और एक महिला पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गई। पुलिस ने बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
बस ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर
धर्मपुर विधायक मौके पर पहुंचे
पुलिस ने बस को कब्जे में लिया
Dehradun Road Accident: देहरादून में शनिवार सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि एक महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर धर्मपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। साथ ही पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है और बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें - अजमेर में भजन संध्या में नाच रहे व्यक्ति की अचानक मौत, डॉक्टर ने बताया हार्ट अटैक से गई जान
ISBT फ्लाईओवर पर हुआ हादसा
दरअसल, शनिवार सुबह देहरादून के धर्मपुर क्षेत्र में रिस्पना पुल से आगे आईएसबीटी फ्लाईओवर पर एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें मौके पर ही एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। एक महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी सुबह अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही एक वॉल्वो बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें स्कूटी सवार दोनों पुलिसकर्मी दूर जा गिरे। एक पुलिसकर्मी, जो सब इंस्पेक्टर था उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई।
ये भी पढ़ें - Train Cancelled and Diverted: रविवार से इस रूट की 48 ट्रेनें कैंसिल, 11 ट्रेनों के बदले जाएंगे रूट; देखें लिस्ट
राहगीरों ने बस चालक को पकड़ा
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने बस चालक को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस महकमा मौके पर पहुंचा और मृतक सब इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और तुरंत घायल महिला पुलिसकर्मी को भी अस्पताल में भेजा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited