Delhi Pollution: हवा में बढ़ रहा प्रदूषण का जहर, इन इलाकों में AQI गंभीर, जानें दिल्ली में कब दस्तक देगी गुलाबी ठंड

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा लगातार जहरीली हो रही है। दिवाली से ज्यादा छठ में प्रदूषण बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। पिछले कई दिनों से दिल्ली का एक्यूआई बेहद खराब स्तर पर बना हुआ है। साथ ही कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 पार भी दर्ज किया जा रहा है। दिल्ली के मौसम की बात करें तो अभी यहां सिर्फ सुबह और रात में ठंड का एहसास हो रहा है। दिन अभी भी गर्म बने हुए हैं।

Delhi Air Pollution (4)

दिल्ली में प्रदूषण

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। शुक्रवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 383 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:30 बजे तक औसत एक्यूआई 383 था। जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 246, गुरुग्राम में 281, गाजियाबाद में 321, ग्रेटर नोएडा में 295 और नोएडा में 270 एक्यूआई रहा।

16 इलाकों का AQI 400 पार

राजधानी दिल्ली के 16 इलाकों मे एक्यूआई का स्तर 400 से ऊपर बना हुआ है, जिसमें आनंद विहार में 415,अशोक विहार में 418, बवाना में 440, डीटीयू में 411, द्वारका सेक्टर 8 में 413, आईटीओ में 423, जहांगीरपुरी में 447, मुंडका में 428, नरेला में 404 नेहरू नगर में 413, न्यू मोती बाग में 427, पटपड़गंज में 402, पंजाबी बाग में 406, आर के पुरम में 406, रोहिणी में 439, सोनिया विहार में 404, विवेक विहार में 414 वजीरपुर में 434 एक्यूआई रहा।

इन इलाकों का एक्यूआई 300-400 के बीच

वहीं दिल्ली के 13 इलाकों में एक्यूआई 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया। इसमें अलीपुर में 397, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 400, द्वारका सेक्टर 8 में 391, आईटीओ में 349, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 367, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 399, मंदिर मार्ग में 385, नजफगढ़ में 374, एनएसआईटी द्वारका में 339, ओखला फेस टू में 398, पूसा में 361, शादीपुर में 389, सिरी फोर्ट में 398, श्री अरविंदो मार्ग में 260 और दिलशाद गार्डन में 265 रहा।

ये भी पढ़ें - यूपी में छाने लगी कोहरे की चादर, दिन में अभी भी धूप की तेजी बरकरार, जानें आज के मौसम का हाल

आज दिल्ली का मौसम

दिल्ली में फिलहाल सुबह और रात में ठंडक महसूस हो रही है। वहीं दिन में लोगों को गर्मी लग रही है। प्रदूषण के चलते सुबह के समय आसमान में धुंध की चादर छाई रह रही है। पॉल्यूशन के कारण लोगों को गर्मी का अधिक एहसास हो रहा है। दिल्ली के लोग बेसब्री से गुलाबी ठंड का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार लगभग 15 नवंबर तक राजधानी का मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। वहीं तापमान की बात करें तो आज राजधानी में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक रह सकता है।

(इनपुट - IANS)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited