Delhi Amritsar Katra Expressway: अब दिल्ली से कटरा दूर नहीं, सिर्फ छह घंटे में पहुंचे माता के दरबार; जानें सब कुछ

Delhi Amritsar Katra Expressway: दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे चालू हो जाने के बाद सिर्फ छह घंटे में दिल्ली से कटरा पहुंचा जा सकेगा। यह एक्सप्रसवे दिल्ली और कटरा की दूरी काफी कम कर देगा। इससे चार घंटे में अमृतसर की दूरी तय हो सकती है। आइए जानते हैं इस एक्सप्रेसवे के बारे में।

सांकेतिक फोटो।

Delhi Amritsar Katra Expressway: देश में दिन प्रतिदिन इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। देश में नए-नए हाईवे और एक्सप्रेसवे बन रहे हैं। इन एक्स्प्रेसवे से कई शहरों की दूरी काफी ज्यादा कम हो गई है। शहरों की दूरी कम तो हुई है, साथ ही कनेक्टिविटी मिलने से व्यापार भी बढ़ा है। इन्हीं में एक एक्सप्रेसवे है दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे (Delhi Amritsar Katra Expressway)। दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे (Delhi Amritsar Katra Expressway) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है। इस एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली से अमृतसर की दूरी चार घंटे की हो जाएगी और कटरा छह घंटे में पहुंचा जा सकेगा। आइए दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे के बारे में जानते हैं।

दिल्ली से कटरा सिर्फ छह घंटे में

बता दें कि पीएम मोदी ने 24 अप्रैल 2022 को दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे (Delhi Amritsar Katra Expressway) की आधारशिला रखी थी। इसका निर्माण भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से दिल्ली से कटरा की डायरेक्ट कनेक्टिविटी हो जाएगी। साथ ही दोनों शहरों की दूरी घटकर महज छह घंटे की रह जाएगी। यह अमृतसर होते हुए गुजर रहा है।

किन इलाकों को मिलेगा फायदा?

जानकारी के अनुसार, दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे (Delhi Amritsar Katra Expressway) की लंबाई 670 किलोमीटर है। यह एक्सप्रेसवे तीन राज्यों को आपस में जोड़ेगा। यानी कि तीन राज्यों से होकर गुजर रहा है। यह एक्सप्रेसवे हरियाणा में 137 किमी, पंजाब में 399 किमी और जम्मू-कश्मीर में 135 किमी का सफर तय करेगा। यह हरियाणा के झज्जर, रोहतक, सोनीपत, जींद, कैथल और करनाल होते हुए निकल रहा है। वहीं, पंजाब के पटियाला, संगरूर, लुधियाना, जालंधर, अमृतसर और गुरदासपुर होते हुए जम्मू को निकल रहा है।
End Of Feed