केजरीवाल ने खोला मोर्चा, 11 भाषाओं में जारी किए 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के पोस्टर, अडानी मामले पर भी घेरा
'मोदी हटाओ देश बचाओ' के नारे के साथ आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी के खिलाफ नए सिरे से अभियान शुरू कर दिया है। पोस्टर को लेकर पहले ही एक विवादित मामला चल रहा है जिसमें 6 लोग गिरफ्तार किए गए थे।
केजरीवाल ने अडानी मामले पर पीएम को घेरा
आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सीधा मोर्चा खोल दिया है। आप ने मंगलवार को दिल्ली 11 भाषाओं में 'मोदी हटाओ देश बचाओ' का पोस्टर जारी किया। आप ने 23 मार्च को जंतर-मंतर पर 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के नारे के साथ एक बड़ी जनसभा की थी जिसमें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान भी शामिल थे।
बैठक में पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने ऐलान किया था कि 30 मार्च को आम आदमी पार्टी देशभर में 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के पोस्टर लगाएगी। पोस्टर हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी और पंजाबी के अलावा गुजराती, तेलुगु, बंगाली, उड़िया, कन्नड़, मलयालम और मराठी में भी जारी किए गए हैं।
अडानी मामले पर पीएम को घेरा
वहीं, अडानी मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर ईडी या सीबीआई जांच (हिंडनबर्ग रिपोर्ट में) होती है, तो मोदी जी नीचे जाएंगे, अडानी नहीं। अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी के लिए कुछ नहीं किया, फिर वह अपने दोस्त के प्रति इतने दयालु क्यों हैं? इतना बड़ा संकट आया, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई, मोदीजी अडानी को बचाने में लगे हैं। इसे लेकर एक राजनीतिक धारणा भी है।
पीएम मोदी के खिलाफ लगे थे आपत्तिजनक पोस्टर
बता दें कि 22 मार्च को विशेष सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया था कि शहर भर में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने 100 से अधिक प्राथमिकी दर्ज की हैं, और इसे लगाने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली के कुछ हिस्सों में "मोदी हटाओ देश बचाओ" कैप्शन के साथ पोस्टर लगे थे। हालांकि, पोस्टरों पर प्रिंटिंग प्रेस या प्रकाशक का कोई जिक्र नहीं था। दिल्ली पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने कहा था कि प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति विरूपण अधिनियम की धाराओं के तहत शहर भर के विभिन्न जिलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। स्पेशल सीपी ने यह भी कहा था कि आम आदमी पार्टी के कार्यालय से निकलते ही एक वैन को भी रोका गया। कुछ पोस्टर जब्त किए गए और गिरफ्तारियां की गईं।
23 मार्च को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के आपत्तिजनक पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को लेकर केंद्र पर निशाना साधा। पोस्टर विवाद पर तंज कसते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि पीएम मोदी इतने डरे हुए क्यों हैं? वे इतने असुरक्षित क्यों हैं? यह एक सामान्य पोस्टर है, लोकतंत्र में कोई भी इस तरह के पोस्टर लगा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited