केजरीवाल ने खोला मोर्चा, 11 भाषाओं में जारी किए 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के पोस्टर, अडानी मामले पर भी घेरा

'मोदी हटाओ देश बचाओ' के नारे के साथ आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी के खिलाफ नए सिरे से अभियान शुरू कर दिया है। पोस्टर को लेकर पहले ही एक विवादित मामला चल रहा है जिसमें 6 लोग गिरफ्तार किए गए थे।

केजरीवाल ने अडानी मामले पर पीएम को घेरा

आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सीधा मोर्चा खोल दिया है। आप ने मंगलवार को दिल्ली 11 भाषाओं में 'मोदी हटाओ देश बचाओ' का पोस्टर जारी किया। आप ने 23 मार्च को जंतर-मंतर पर 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के नारे के साथ एक बड़ी जनसभा की थी जिसमें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान भी शामिल थे।

बैठक में पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने ऐलान किया था कि 30 मार्च को आम आदमी पार्टी देशभर में 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के पोस्टर लगाएगी। पोस्टर हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी और पंजाबी के अलावा गुजराती, तेलुगु, बंगाली, उड़िया, कन्नड़, मलयालम और मराठी में भी जारी किए गए हैं।

अडानी मामले पर पीएम को घेरा

वहीं, अडानी मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर ईडी या सीबीआई जांच (हिंडनबर्ग रिपोर्ट में) होती है, तो मोदी जी नीचे जाएंगे, अडानी नहीं। अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी के लिए कुछ नहीं किया, फिर वह अपने दोस्त के प्रति इतने दयालु क्यों हैं? इतना बड़ा संकट आया, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई, मोदीजी अडानी को बचाने में लगे हैं। इसे लेकर एक राजनीतिक धारणा भी है।

End Of Feed