Delhi Dehradun expressway: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर जल्द दौड़ेंगे वाहन, इस महीने तक होगा कंपलीट

delhi dehradun expressway: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे के पहले फेज का निर्माण कार्य मार्च 2024 पूरा हो सकता है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने तय समय में इसे पूरा करने की बात कही है।

Delhi Dehradun expressway

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस

Delhi Dehradun expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर अगले साल वाहन फर्राटा भरते नजर आ सकते हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, एक्सप्रेसवे के पहले चरण का काम मार्च 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट के पूर्ण होने के बाद दिल्ली-देहरादून के बीच की दूरी 235 किलोमीटर की जगह 213 किलोमीटर ही रह जाएगी। 6 लेन के इस एक्सप्रेसवे दूरी महज ढाई घंटे में पूरी कर ली जाएगी। वर्तमान में दिल्ली पहुंचने में तकरीबन 6 घंटे का समय लग जाता जाता है। वैसे पूरे हाईवे के कंपलीट होने में 2025 तक का समय लगेगा।

अब दिल्ली की सीमा में करीब साढ़े 15 किलोमीटर और गाजियाबाद एवं बागपत की सीमा में करीब साढ़े 16 किलोमीटर लंबे हिस्से का काम तेजी से चल रहा है। फिलहाल दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के चलते सर्दियों में एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य रोक दिया जाएगा। लिहाजा, अब काम तेजी से किया जा रहा है।

प्रदूषण बढ़ने से कार्य होगा बाधित

एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक, प्रदूषण को ध्यान में रखकर तेजी से काम हो रहा है। यदि बीच में करीब एक महीने के लिए काम प्रभावित भी रहेगा तो लक्ष्य के हिसाब से एक्सप्रेसवे का कार्य नियत समय में पूरा कर लिया जाएगा। दोनों ही चरणों में पिलर के ऊपर गार्डर रखने का काम लगभग पूरा हो चुका है। मौजूदा समय में गार्डर के ऊपर स्लैब डालने का काम चल रहा है। फेज-दो (यूपी बोर्ड से खेकड़ा) तक करीब 10-12 किलोमीटर के हिस्से में ऊपर जल्द ही सड़क बनाने का कार्य संपन्न हो जाएगा।

यूपी के इन जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे मार्ग, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के बागपत, बड़ौत, शामली और सहारनपुर सहित कई शहरों को जोड़ता है। कयास लगाए जा रहे हैं जनता के लिए एक्सप्रेसवे खुलने से अनुमान है कि प्रतिदिन 20,000 से 30,000 वाहन इस मार्ग पर चलेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited