Delhi-Dehradun Expressway पर यहां फर्राटा भर रही गाड़ियां, आपने अभी तक इस पर सफर नहीं किया तो आज ही करें

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम तेजी से चल रहा है। इसके बनने से दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी कम हो जाएगी और सिर्फ ढाई घंटे में दोनों शहरों के बीच का सफर हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के खुलने का इंतजार आपको भी बेसब्री से होगा। लेकिन यहां 20 किमी के हिस्से पर गाड़ियां फर्राटा भर रही हैं।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे

क्या आपको भी दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के खुलने का बेसब्री से इंतजार है? अगर ऐसा है तो आपके इंतजार की घड़ियां समाप्त हो चुकी हैं। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के एक हिस्से पर गाड़ियां सरपट भाग रही हैं। इस एक्सप्रेसवे पर कई लोग वादियों के बीच से फर्राटा भरती गाड़ियों में अद्भुत अनुभव ले रहे हैं। लेकिन आप अब तक इस पर फर्राटा नहीं भर पाए हैं, तो चलिए बताते हैं कि कहां यह एक्सप्रेसवे खुला है और गाड़ियां फर्राटा भर रही हैं। इसके अलावा इस एक्सप्रेसवे की खूबियों पर भी एक नजर डालेंगे।

ये हिस्सा नहीं खुला

कहां तो लंबे समय से खबरें थीं कि जल्द ही दिल्ली में अक्षरधाम से बागपत तक दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के हिस्से को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और उम्मीद की जा रही है कि नवंबर के अंत या दिसंबर में इस हिस्से को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। लेकिन फिलहाल इस पर गाड़ियां नहीं चल रही हैं। प्रश्न ये है कि फिर कहां गाड़ियां फर्राटा भर रही हैं?

यहां फर्राटा भर रही गाड़ियां

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का एक सिरा दिल्ली में है, जहां इसे जनता के लिए नहीं खोला गया है। इसका दूसरा हिस्सा देहरादून में है और यहीं पर दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा आम जनता के लिए खोला गया है। तो देर किस बात की अगर आप देहरादून या आसपास के इलाकों में रहते हैं तो दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाने का लुत्फ ले सकते हैं। अच्छी बात यह है कि फिलहाल इस पर किसी तरह का टोल भी नहीं लिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले टोल प्लाजा बनाया जा रहा है, इसके बनने के बाद टोल की वसूली भी होने लगेगी।

End Of Feed