दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का लेटेस्ट अपडेट: जानें कितना बचा काम, कहां फर्राटा भरने को तैयार Expressway

Delhi-Dehradun Expressway Latest Updates: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के खुलने का इंतजार तो आपको भी होगा। इससे पहले कि आप इस एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरने की तैयारी करें, आएं जान लेते हैं कि इसे कितने फेस में बांटा गया है और किस फेस में कितना काम पूरा हुआ है। वैसे बता दें कि इस एक्सप्रेसवे का करीब 100 हिस्सा खुलने के लिए तैयार है।

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) के खुलने का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। इसके खुल जाने से दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी मौजूद 235 किमी से घटकर 210 किमी रह जाएगी। बड़ी बात ये है कि अभी जिस सफर में 5 घंटे से ज्यादा का समय लगता है। एक्सप्रेसवे के पूरी तरह से खुल जाने के बाद यह सफर लगभग ढाई घंटे में पूरा हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे को दिल्ली देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर (Delhi-Dehradun Economic Corridor) भी कहते हैं। एक्सप्रेसवे के कई हिस्से बनकर लगभग पूरे हो चुके हैं और अब बस उनको आम ट्रैफिक के लिए खोले जाने का ही इंतजार है। देहरादून से सहारनपुर की ओर एक्सप्रेसवे की एक लेन को ट्रैफिक के लिए खोला भी जा चुका है, इसके संबंध में हमने आपको हाल ही में जानकारी दी थी। दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर के पूरे 210 किमी के हिस्से को चार फेस में बांटा गया है। अब चलिए जानते हैं किस फेस में कितना काम हुआ और यह कब आम जनता के लिए खोला जाएगा।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के चार फेस

फेसकहां से कहां तकदूरी
फेस 1अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल वे तक31.6 किमी
फेस 2ईस्टर्न पेरिफेरल वे से सहारनपुर बाईपास तक118 किमी
फेस 3सहारनपुर बाईपास से गणेशपुर तक41.8 किमी
फेस 4गणेशपुर से आशारोड़ी चौक देहरादून19.785 किमी

पहले फेस का अपडेट

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का पहला फेस पूर्वी दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) से शुरू होता है और यह ईस्टर्न पेरिफेरल-वे (Eastern Peripheral Way) पर मविकला इंटरचेंज तक जाता है। इस (Akshardham to Bagpat) हिस्से में एक्सप्रेसवे को 6 लेन का बनाया गया है। इसके साथ ही 4 लेन की सर्विस लेन भी बनाई गई है। ताकि उत्तरी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के भीड़भाड़ वाले इलाकों को जाम मुक्त किया जा सके। फेस-1 का पूरा हिस्सा ब्राउनफील्ड अपग्रेड है और इसका काम लगभग पूरा हो चुका है। इस हिस्से को जल्द ही आम जनता के लिए खोले जाने की उम्मीद है।

End Of Feed