स्टेयरिंग पर हाथ रखते ही पहुंच जाएंगे मसूरी की वादियों में, इसी महीने खुलने वाला है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे

देश की राजधानी दिल्ली को देहरादून और पहाड़ों की रानी मसूरी से जोड़ने वाला दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे इसी महीने यानी नवंबर में खुलने वाला है। इस महीने इसके दो खंड खुलेंगे। जब यह पूरा एक्सप्रेसवे खुल जाएगा तो आप दिल्ली से मसूरी सिर्फ साढ़े तीन घंटे में पहुंच जाएंगे और बादलों की सैर कर पाएंगे।

नवंबर में खुलने वाला है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे

देश में Expressway का जाल बिछाया जा रहा है, ताकि आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने में समय न लगे। स्टेयरिंग पर हाथ और एक्सलरेटर पर पांव रखते ही आप अपनी मंजिल पर पहुंच जाएं, इसके लिए हर ओर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। ऐसा ही एक एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है दिल्ली से देहरादून के बीच। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) के बन जाने से दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए देहरादून सिर्फ ढाई घंटे और मसूरी (Mussoories) साढ़े 3 घंटे की दूर रह जाएगा। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर खुशखबरी ये है कि यह एक्सप्रेसवे इसी महीने आम ट्रैफिक के लिए खुलने जा रहा है। बस अब तो आप भी दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर फर्राटा मारने की तैयार कर ही लें।

दो हिस्से खुल रहे

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले चरण के दो खंडों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। NHAI ने दिल्ली में इस एक्सप्रेसवे के पहले एंट्री प्वाइंट अक्षरधाम (Akshardham) से उत्तर प्रदेश में बागपत (Baghpat) तक काम पूरा कर लिया है। इस हिस्से में लोड टेस्ट सहित सभी जरूरी टेस्ट कर लिए गए हैं। अब दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के इस हिस्से को आम जनता के लिए खोलने की तैयारी हो रही है।

पीएम मोदी करेंगे हैं उद्घाटन

NHAI ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले दो खंडे अक्षरधाम से बागपत तक के उद्घाटन की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए NHAI ने PMO से समय मांगा है। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने ही इस एक्सप्रेसवे का शिलान्यास भी किया था। पीएमओ से समय मिलते ही इसके उद्घाटन की तारीख भी सामने आ जाएगी।

End Of Feed