स्टेयरिंग पर हाथ रखते ही पहुंच जाएंगे मसूरी की वादियों में, इसी महीने खुलने वाला है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे
देश की राजधानी दिल्ली को देहरादून और पहाड़ों की रानी मसूरी से जोड़ने वाला दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे इसी महीने यानी नवंबर में खुलने वाला है। इस महीने इसके दो खंड खुलेंगे। जब यह पूरा एक्सप्रेसवे खुल जाएगा तो आप दिल्ली से मसूरी सिर्फ साढ़े तीन घंटे में पहुंच जाएंगे और बादलों की सैर कर पाएंगे।
नवंबर में खुलने वाला है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे
देश में Expressway का जाल बिछाया जा रहा है, ताकि आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने में समय न लगे। स्टेयरिंग पर हाथ और एक्सलरेटर पर पांव रखते ही आप अपनी मंजिल पर पहुंच जाएं, इसके लिए हर ओर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। ऐसा ही एक एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है दिल्ली से देहरादून के बीच। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) के बन जाने से दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए देहरादून सिर्फ ढाई घंटे और मसूरी (Mussoories) साढ़े 3 घंटे की दूर रह जाएगा। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर खुशखबरी ये है कि यह एक्सप्रेसवे इसी महीने आम ट्रैफिक के लिए खुलने जा रहा है। बस अब तो आप भी दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर फर्राटा मारने की तैयार कर ही लें।
दो हिस्से खुल रहे
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले चरण के दो खंडों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। NHAI ने दिल्ली में इस एक्सप्रेसवे के पहले एंट्री प्वाइंट अक्षरधाम (Akshardham) से उत्तर प्रदेश में बागपत (Baghpat) तक काम पूरा कर लिया है। इस हिस्से में लोड टेस्ट सहित सभी जरूरी टेस्ट कर लिए गए हैं। अब दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के इस हिस्से को आम जनता के लिए खोलने की तैयारी हो रही है।
ये भी पढ़ें - अल्मोड़ा बस हादसा : मृतकों की संख्या 36 तक पहुंची, मर्चुला के पास खाई में गिरी बस; PM-CM ने की मुआवजे की घोषणा
पीएम मोदी करेंगे हैं उद्घाटन
NHAI ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले दो खंडे अक्षरधाम से बागपत तक के उद्घाटन की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए NHAI ने PMO से समय मांगा है। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने ही इस एक्सप्रेसवे का शिलान्यास भी किया था। पीएमओ से समय मिलते ही इसके उद्घाटन की तारीख भी सामने आ जाएगी।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे
दिल्ली में 17 किमी एलिवेटेड रोड
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का 17 किमी हिस्सा दिल्ली में एलिवेटेड बनाया गया है। इसके दो खंड जनता के लिए खोले जाने हैं, जिसमें से एक अक्षरधाम-लोनी है और दूसरा लोनी-बागपत। इस एक्सप्रेसवे को जनता के लिए खोले जाने से पहले इस पर भारी वाहन चलाकर देखे गए हैं। लोड टेस्ट समेत सभी टेस्ट में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई है। सुरक्षा जांच और टेक्निकल ऑडिट भी यह एक्सप्रेसवे खरा उतरा है।
फ्री एक्सप्रेसवे
दिल्ली के लोगों के लिए राहत की खबर ये है कि दिल्ली में यह एक्सप्रेसवे बिल्कुल फ्री है। यानी दिल्ली की सीमा के अंदर अगर आप दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर एंट्री लेते हैं और दिल्ली की सीमा के अंदर ही एग्जिट भी हो जाते हैं तो आपको किसी तरह का कोई टोल नहीं देना होगा। इसका एक फायदा यह होगा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले इलाकों के ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात मिल जाएगी।
देहरादून अब दिल्ली के करीब आ रहा
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पूरी तरह से चालू हो जाने से तो दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी मात्र ढाई घंटे की रह जाएगी। लेकिन दिल्ली से बागपत तक भी इसके शुरू होने से दिल्ली और देहरादून काफी करीब आ जाएंगे। दिल्ली से देहरादून की ओर जाने वाले लोग गाजियाबाद और मेरठ में लगने वाले जाम से मुक्त होकर सफर कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें - लखनऊ की फेमस डिश कौन सी हैं, 8 जायके सबकी जुबां पर
दूसरे-तीसरे चरण का काम जारी
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का दूसरा चरण बागपत से सहारनपुर के बीच बन रहा है और तीसरा चरण सहारनपुर से देहरादून के बीच है। इन दोनों चरणों पर तेजी से काम चल रहा है और उम्मीद की जा रही है कि अगले साल यानी 2025 में यह एक्सप्रेसवे पूरी तरह से बनकर यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद स्टेयरिंग पर हाथ रखते ही आप दिल्ली से देहरादून पहुंच जाएंगे। इससे दोनों शहरों के बीच की दूरी भी 69 किमी कम हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited