आ गई डेट, इस दिन खुलेगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे! उद्घाटन के साथ हो सकता है PM मोदी का रोड शो
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के खुलने का अगर आपको भी इंतजार है तो आपके लिए खुशखबरी है। अगले हफ्ते दिल्ली और देहरादून के बीच बन रहे इस इकोनॉमिक कॉरिडोर का उद्घाटन हो सकता है। इसके लिए दो तारीखें तय की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन के लिए आ सकते हैं और वह यहां रोड शो भी कर सकते हैं।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे फर्राटा भरने के लिए तैयार
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) के खुलने का लोगों का लंबे समय से इंतजार था। खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर के लोगों को, क्योंकि इससे न सिर्फ वह मात्र ढाई घंटे में देहरादून की वादियों में पहुंच जाएंगे। बल्कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जाम के झाम से भी मुक्ति मिल जाएगी। आखिरकार दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर के खुलने की डेट सामने आ ही गई है। तो फिर देर किस बात की, इस एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरने के लिए तैयार हो जाएं।
कितने फेस में बन रहा एक्सप्रेसवे
210 किमी लंबे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को 4 फेस में बनाया जा रहा है। इसे चारों फेस के बारे में जानकारी यहां नीचे टेबल में देखें।
फेस | कहां से कहां तक | दूरी |
फेस 1 | अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल वे तक | 31.6 किमी |
फेस 2 | ईस्टर्न पेरिफेरल वे से सहारनपुर बाईपास तक | 118 किमी |
फेस 3 | सहारनपुर बाईपास से गणेशपुर तक | 41.8 किमी |
फेस 4 | गणेशपुर से आशारोड़ी चौक देहरादून | 19.785 किमी |
17 को होगा उद्घाटन!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 17 दिसंबर को इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन हो सकता है। ऊपर टेबल में आपने चारों फेस के बारे में जान लिया है। अब यह भी जान लीजिए कि 17 दिसंबर को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के सिर्फ फेस-1 का ही उद्घाटन हो सकता है। यानी दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर से शुरू होने वाले इस एक्सप्रेसवे पर आप बागपत के खेकड़ा में ईस्टर्न पेरिफरल वे तक लगभग 32 किमी फर्राटा भर पाएंगे।
ये भी पढ़ें - जो काम दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे नहीं करेगा, उसे यह 12 किमी का 4 लेन हाईवे कर देगा
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले चरण का उद्घाटन कर सकते हैं। 32 किमी के इस पहले फेस को दो पैकेज में बनाया गया है। जिसमें इसका पहला पैकेज अक्षरधाम मंदिर से लोनी में दिल्ली-यूपी बॉर्डर तक है। इस पैकेज की कुल लंबाई 14.75 किमी है और दूसरा पैकेज दिल्ली-यूपी बॉर्डर से शुरू होकर खेकड़ा तक जाता है, जिसकी लंबाई 16.85 किमी है। पहले पैकेज में 6.4 किमी का एलिवेटेड हिस्सा भी है, जो दिल्ली में गीता कॉलोनी से खजूरी खास तक है। दूसरे पैकेज में 11.2 किमी हिस्सा एलिवेटेड है।
NHAI ने शुरू की तैयारियां
NHAI ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के इस पहले फेस के उद्घाटन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। दिल्ली में यमुना पुश्ते के पास उद्घाटन कार्यक्रम हो सकता है और उसके लिए जगह तलाशी जा रही है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा भी जल्द ही होने वाली है, ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के साथ ही एक रोड शो भी कर सकते हैं।
17 दिसंबर नहीं तो कब होगा उद्घाटन
अगर किसी कारणवश 17 दिसंबर को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का उद्घाटन नहीं होता है तो 20 दिसंबर को यह उद्घाटन कार्यक्रम हो सकता है। दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर के अलावा DND-KMP एक्सप्रेसवे के 20 किमी हिस्से का उद्घाटन भी होगा। बता दें कि DND-KMP एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को दिल्ली में महारानीबाग के पास जोड़ता है, जो कुल 59 किमी लंबा है।
ये भी पढ़ें - ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दौड़ेगी मेट्रो, केंद्र सरकार को भेजी गई DPR; जानें कब शुरू होगा काम
NHAI सूत्रों के अनुसार 7 दिसंबर को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के उद्घाटन की तैयारी है। कार्यक्रम के लिए NHAI ने अलग-अलग डिविजन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम के लिए उत्तर-पूर्वी दिल्ली में यमुना पुश्ते के पास जमीन तलाशी जा रही है।
12 किमी का एलिवेटेड वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के चौथे फेस की लंबाई 19.785 किमी है और यहीं पर एशिया का सबसे लंबा 12 किमी लंबा एलिवेटेड वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर (Wild life Corridor on Delhi Dehradun Expressway) है। इसी फेस में 370 मीटर की एक टनल (Tunnel on Delhi Dehradun Expressway) भी बनाई गई है। इसमें तीन बड़े और 7 छोटे पुल भी बने हैं। यह फेस भी लगभग पूरा हो चुका है और इसके एक साइड की रोड पर ट्रैफिक चलने भी लगा है।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) के पूरी तरह से खुल जाने के बाद दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी मौजूद 235 किमी से घटकर 210 किमी रह जाएगी। बड़ी बात ये है कि अभी जिस सफर में 5 घंटे से ज्यादा का समय लगता है। एक्सप्रेसवे के पूरी तरह से खुल जाने के बाद यह सफर लगभग ढाई घंटे में पूरा हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा में रजाई के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख
अब बेझिझक लें EV, चार्ज करने की नहीं होगी चिंता; ग्रेटर नोएडा में बनाए जाएंगे 15 चार्जिंग स्टेशन
पुलिस ने दिल्ली-मेरठ रोड पर थूक लगाकर रोटी बनाने वालों पर कार्रवाई, नाज होटल का मालिक गिरफ्तार
संगम नगरी में पीएम मोदी, कुंभ SahAIyak चैटबॉक्स सहित 7000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के IGI एयरपोर्ट तक टैक्सी चलाने की तैयारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited