आ गई डेट, इस दिन खुलेगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे! उद्घाटन के साथ हो सकता है PM मोदी का रोड शो

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के खुलने का अगर आपको भी इंतजार है तो आपके लिए खुशखबरी है। अगले हफ्ते दिल्ली और देहरादून के बीच बन रहे इस इकोनॉमिक कॉरिडोर का उद्घाटन हो सकता है। इसके लिए दो तारीखें तय की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन के लिए आ सकते हैं और वह यहां रोड शो भी कर सकते हैं।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे फर्राटा भरने के लिए तैयार

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) के खुलने का लोगों का लंबे समय से इंतजार था। खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर के लोगों को, क्योंकि इससे न सिर्फ वह मात्र ढाई घंटे में देहरादून की वादियों में पहुंच जाएंगे। बल्कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जाम के झाम से भी मुक्ति मिल जाएगी। आखिरकार दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर के खुलने की डेट सामने आ ही गई है। तो फिर देर किस बात की, इस एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरने के लिए तैयार हो जाएं।

कितने फेस में बन रहा एक्सप्रेसवे

210 किमी लंबे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को 4 फेस में बनाया जा रहा है। इसे चारों फेस के बारे में जानकारी यहां नीचे टेबल में देखें।

फेसकहां से कहां तकदूरी
फेस 1अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल वे तक31.6 किमी
फेस 2ईस्टर्न पेरिफेरल वे से सहारनपुर बाईपास तक118 किमी
फेस 3सहारनपुर बाईपास से गणेशपुर तक41.8 किमी
फेस 4गणेशपुर से आशारोड़ी चौक देहरादून19.785 किमी
End Of Feed