Delhi-Dehradun Expressway जल्द खुलने वाला है, जानिए कहां-कहां से मिलेगा एंट्री का मौका
Delhi-Dehradun Expressway: देश की राजधानी दिल्ली और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेसवे के खुलने की तारीख नजदीक आ रही है। हालांकि, अभी इसके 32 किमी के पहले चरण को खोलने को लेकर ही चर्चा हो रही है, जो अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफरल एक्सप्रेसवे तक बना है। जानिए सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स
Delhi-Dehradun Expressway: देश की राजधानी दिल्ली को पहाड़ों की रानी मसूरी (Queen of The Hills - Mussoorie) से जोड़ने वाले दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के खुलने का लोगों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। इस एक्सप्रेसवे के पूरी तरह से बनकर खुल जाने के बाद दिल्ली से देहरादून का सफर सिर्फ ढाई घंटे में पूरा हो जाएगा और देहरादून से मसूरी सिर्फ 1 घंटे में पहुंच जाएंगे। यानी दिल्ली से मसूरी की वादियों में पहुंचने में आपको सिर्फ साढ़े तीन घंटे ही लगेंगे। अब इसी एक्सप्रेसवे के खुलने को लेकर अपडेट है। चलिए आज उस अपडेट के बारे में भी जानते हैं और पता लगाते हैं कि वे कौन-कौन से प्वाइंट हैं, जहां से आप दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे में एंट्री कर सकते हैं -
नवंबर में पहली बार भरेंगे फर्राटादिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के पास से शुरू होकर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून तक बनाया जा रहा है। इसका पहला चरण अक्षरधाम मंदिर से ईस्टर्न पेरिफरल एक्सप्रेसवे (EPE) तक बनाया जा रहा है। इस पहले चरण का काम पूरा होने को है और इसी साल नंवबर से आप इस एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भर पाएंगे।
यहां ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्तिDelhi-Dehradun Expressway के पहले चरण के खुल जाने से दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाके जाम से मुक्त हो जाएंगे। 32 किमी के इस चरण पर ट्रैफिक शुरू हो जाने से दिल्ली में गीता कॉलोनी, शास्त्री पार्क और सोनिया विहार के साथ ही यूपी में विजय विहार, कासिम विहार और मंडोला में जाम के झाम से मुक्ति मिले जाएगी। बता दें कि इस 32 किमी के पहले चरण में 19 किमी रोड एलिवेटेड है। जो गाड़ियां सीधे जाएंगी वह एक्सेस कंट्रोल्ड एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल करेगा।
आसपास के इलाकों में जाने वाले लोग यानी लोकल ट्रैफिक के लिए Delhi-Dehradun Expressway के दोनों तरफ 6 लेन की सर्विल लेन बनाई गई है। सर्विस रोड पर वाहनों की आवाजाही मौजूदा दौर से आसान हो जाएगी, क्योंकि NHAI इसे पूरे स्ट्रैच में सड़क को और बेहतर बना रही है। एक्सप्रेसवे और सर्विस रोड के अलग होने से स्थानीय निवासियों को भी आवाजाही में आसानी होगी।
Delhi-Dehradun Expressway के एंट्री प्वाइंटदिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के 32 किमी के पहले चरण में कुल 6 एंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं। इन एंट्री प्वाइंट से आप दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर पहुंचकर फर्राटा भरते हुए तेजी से अपनी मंजिल की ओर जा सकते हैं। सभी सात एंट्री प्वाइंट की लिस्ट नीचे है -
दिल्ली से उत्तर प्रदेश की ओर | उत्तर प्रदेश से दिल्ली की ओर |
अक्षरधाम (Akshardham) | मोडोला (Mandola) |
गीता कॉलोनी (Geeta Colony) | विजय नगर (Vijay Vihar) |
कैलाश नगर Shamshan Ghat (Kailash Nagar) | पांचवां पुस्ता (5th Pusta) |
सोनिया विहार (Sonia Vihar) | |
विजय नगर (Vijay Vihar) | |
मंडोला (Mandola) |
दिल्ली से उत्तर प्रदेश की ओर | उत्तर प्रदेश से दिल्ली की ओर |
खजूरी चौक (Khajuri Chowk) | मंडोला (Mandola) |
सोनिया विहार (Sonia Vihar) | लोनी (Loni) |
विजय विहार (Vijay Vihar) | विजय विहार (Vijay Vihar) |
मंडोला (Mandola) | उस्मानपुर (Usmanpur) |
कैलाश नगर - Shamshan Ghat (Kailash Nagar) | |
गीता कॉलोनी (Geeta Colony) | |
अक्षरधाम (Akshardham) |
कुल 239 किमी लंबे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पूरी तरह से बनने की डेडलाइन इसी साल दिसंबर में है। लेकिन उत्तर प्रदेश में कुछ छोटी-मोटी समस्याओं के चलते इसके पूरी तरह से बनकर तैयार होने में कुछ देरी होगी। केंद्रीय सड़क परिवहन सचिव अनुराग जैन ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से प्रोजेक्ट के समय पर पूरा होने के लिए मदद की मांग की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं अगली प्रगति मीटिंग में इस प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस का रिव्यू करेंगे।
हरिद्वार के लिए 51 किमी का लिंक रोडदिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पूरा बन जाने से दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा में सिर्फ ढाई घंटे का समय लगेगा, जिसमें अभी 6 घंटे से ज्यादा लगते हैं। इस एक्सप्रेसवे के साथ 51 किमी का लिंक रोड हरिद्वार के लिए भी जुड़ेगा, जिससे धार्मिक नगरी हरिद्वार पहुंचना भी आसान होगा। इसके अलावा पूरे रास्ते में यात्रियों की सुविधा के लिए 12 रोड साइड सुविधा केंद्र खुलेंगे। जिनमें खाने-पीने की सुविधा के साथ ही पेट्रोल पंप और कई अन्य सुविधाएं भी होंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
Bareilly Accident: बरेली में कोहरे का कहर, सात वाहनों की आपस में टक्कर, हादसे में 26 लोग घायल
Noida Factory Fire: नोएडा टेक्सटाइल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया काबू, कोई हताहत नहीं
आज का मौसम, 21 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली से लेकर बिहार तक ठंड का प्रकोप जारी, शीतलहर को लेकर जानें अपने शहर का हाल
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया अपडेट, शूटर शिवकुमार ने पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे
Delhi Air Pollution: गैस चैंबर बनी दिल्ली, प्रदूषण से हाल बेहाल; कई इलाकों में AQI 400 पार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited