नेशनल पार्क के ऊपर से गुजरेगा यह Expressway, नीचे जानवर और ऊपर गाड़ियां भरेंगी फर्राटा

देश में एक के बाद एक कई एक्सप्रेसवे बन रहे हैं, जो सैकड़ों किमी की दूरी पर बसे शहरों को करीब ला रहे हैं। एक ऐसा ही एक्सप्रेसवे बन रहा है जो दो शहरों के बीच की 6 घंटे की दूरी को 2.30 घंटे में पूरा कर देगा। जानिए एक्सप्रेसवे की खास बातें...

Delhi Dehradun Economic Corridor.

देश का अनोखा एक्सप्रेसवे होगा ये

इन दिनों दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) बड़ी चर्चा में है। हो भी क्यों नहीं, 1350 किमी लंबा बन रहा यह एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे जो बनने जा रहा है। लेकिन यहां हम बात दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की नहीं कर रहे, बल्कि इससे बहुत छोटे 210 किमी लंबे एक्सप्रेसवे की कर रहे हैं। यह एक्सप्रेसवे देश की राजधानी दिल्ली को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से जोड़ता है। जी हां, आप सही समझे, हम निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे और इकोनॉमिक कॉरिडोर (Delhi-Dehradun Expressway and Economic Corridor) की ही बात कर रहे हैं।
पूर्वी दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के पास से शुरू हो रहा यह दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर इन दोनों शहरी की बीच की दूरी को 6 घंटे से घटाकर मात्र 2.30 घंटा कर देगी। यानी एक बार आप इस एक्सप्रेसवे पर चढ़ गए तो ढाई घंटे बाद पहाड़ों की गोद में यानी देहरादून में होंगे। यह इकोनॉमिक कॉरिडोर एक नेशनल पार्क यानी राजाजी नेशनल पार्क से होकर गुजर रहा है।

नीचे हाथी की चिंघाड़, ऊपर रफ्तार

दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर को इस तरह से बनाया जा रहा है कि इसमें वन्यजीव संरक्षण का पूरा ध्यान रखा गया है। दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर राजाजी नेशनल पार्क के बीच से गुजर रहा है। इससे न तो जंगली जानवरों को कोई परेशानी होगी और न ही इस एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले लोगों को कोई खतरा होगा। दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर में एनिमल कॉरिडोर, एलिवेटिड रोड और टनल भी बनाई जा रही हैं। ताकि जंगली जानवरों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित की जा सके।

पानी भी बचाएगा देहरादून एक्सप्रेसवे

दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर को इस तरह से बनाया जा रहा है कि पानी बचाया जा सके। इस एक्सप्रेसवे पर बारिश के पाने के संचयन के लिए भी इंतेजाम किए गए हैं। इस एक्सप्रेसवे पर हर आधे किलोमीटर की दूरी पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की गई है।

आसान होगी पहाड़ों की सैर

दिल्ली-एनसीआर और देश के अन्य हिस्सों से देहरादून, मसूरी, धनौल्टी, हरिद्वार, ऋषिकेश जैसी जगहों पर जाना आसान हो जाएगा। इससे उत्तराखंड के इन पर्यटन स्थलों तक लोगों की आवाजाही बहुत ही आसान और तेज हो जाएगी। इससे क्षेत्र के आर्थिक कविकास को भी रफ्तार मिलेगी।

यूपी-उत्तराखंड के लिए विकास का वाहक बनेगा एक्सप्रेसवे

दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर दिल्ली और देहरादून ही नहीं उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के भी कई अन्य शहरों को लाभ पहुंचाएगा। खासतौर पर उत्तर प्रदेश के मेरठ, बड़ौत, बागपत, यमुनानगर, शामली और मुजफ्फरनगर के साथ ही उत्तराखंड में हरिद्वार, ऋषिकेश में भी यह एक्सप्रेसवे विकास का वाहक बनेगा। NHAI के अनुमान के अनुसार 6 लेन के इस कॉरिडोर से हर रोज 20-30 हजार वाहन गुजरेंगे। इससे क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited