Heat Wave Updates: यूपी में ललितपुर के रास्ते मॉनसून ने दी दस्तक, दिल्ली में अगले तीन दिन बारिश का येलो अलर्ट
Heat Wave Updates: यूपी में ललितपुर के रास्ते मॉनसून ने दी दस्तक, दिल्ली में अगले तीन दिन बारिश का येलो अलर्ट
Heat Wave Delhi, Gurgaon, Noida, Ghaziabad, Faridabad, NCR Severe Heat Wave Alert Updates: उत्तर प्रदेश में मॉनसून का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया, मंगलवार को ललितपुर के रास्ते यूपी में मॉनसून पहुंचा है। दिल्ली में मौसम विभाग ने 26 जून से एक जुलाई तक बारिश की संभावना जताई है। इनके अलावा राज्यों के मौसम से जुड़ी अपडेट ये हैं :
दिल्ली-एनसीआर में अगले 10 दिनों का मौसम
आईएमडी ने बताया है कि दिल्ली में जल्द ही मानसून पहुंच जाएगा। फिलहाल मानसून के आने की अनुमानित तिथि 29 से 30 जून के बीच रखी गई है। हालांकि, मानसून इससे पहले भी दिल्ली में पहुंच सकता है, जो उसकी रफ्तार पर निर्भर करता है।राजस्थान के कई जिलों में हीटवेव
भीषण गर्मी के बाद कई राज्यों में बारिश से लोगों को राहत मिली है। राजस्थान में भी मॉनसून की एंट्री होने से कई इलाकों में जमकर बारिश हुई है। वहीं यहां के कई इलाकों में अभी भी हीटवेव का कहर बरकरार है।पंजाब में हीटवेव का कहर
भीषण गर्मी के बाद जहां कई इलाकों में बारिश से लोगों को राहत मिली है। वहीं कई पंजाब में अभी भी हीटवेव का कहर बरकरार है। विभाग ने इन राज्यों में अभी हीटवेव रहने की संभावना जताई है।यूपी में 1 जुलाई तक बारिश के आसार
यूपी में मॉनसून ने मारी एंट्री, 1 जुलाई तक बारिश के आसार, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हालयूपी में ललितपुर के रास्ते मॉनसून ने दी दस्तक
उत्तर प्रदेश में मॉनसून का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। मंगलवार को ललितपुर के रास्ते यूपी में मॉनसून पहुंचा है। जिसके बाद अब अगले दो से तीन दिन तक पूरे यूपी में बारिश होगी। प्रदेश में देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।दिल्ली में अगले तीन दिन बारिश का येलो अलर्ट
दिल्ली में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 26 जून से एक जुलाई तक बारिश की संभावना जताई है, जिसके चलते मौसम का यलो अलर्ट भी जारी किया है। राजधानी में 26 जून से 28 जून तक हल्की बारिश होगी, 29 जून से बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है। इस कारण तापमान में भी कमी होगी और तापमान 38-35 डिग्री के बीच बना रहेगा। हालांकि अभी दिल्ली में उमस भरी गर्मी के परेशान करते रहने की संभावना है। अब लू चलने की आशंका नहीं है।झारखंड में मानसून की धीमी प्रगति से जून में 67 प्रतिशत कम बारिश हुई
झारखंड में दक्षिण-पश्चिम मानसून की धीमी प्रगति के कारण जून में अब तक 67 प्रतिशत कम बारिश हुई है, जबकि प्रदेश के पांच जिलों में 80 फीसदी से अधिक की कमी दर्ज की गयी है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मानसून ने निर्धारित समय से 11 दिन बाद 21 जून को राज्य में प्रवेश किया और मंगलवार तक केवल चार जिलों- पाकुड़, साहेबगंज, गुमला और चाईबासा - में ही पहुंच पाया। अधिकारी ने बताया कि एक जून से 25 जून की अवधि में राज्य में 46.6 मिमी बारिश दर्ज की गयी, जबकि सामान्य तौर पर इस अवधि के दौरान 139.9 मिमी वर्षा होती है।उत्तरी राज्यों में गर्मी का दौर अब भी जारी
भारत के उत्तरी राज्यों में गर्मी का दौर अब भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन जम्मू के कुछ इलाकों में हीटवेव चलने का अनुमान है। पंजाब और पश्चिमी राजस्थान में कल लू चलने के आसार हैं। मंगलवार को हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड की 18 जगहों का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। राजस्थान का जैसलमेर 45.4 डिग्री तापमान के साथ लगातार दूसरे दिन देश में सबसे ज्यादा गर्म रहा।अरुणाचल प्रदेश के तीन जिलों में भारी बारिश
अरुणाचल प्रदेश के लेपराडा, सियांग और लोअर सियांग जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। एक अधिकारी ने बताया कि सिजी पुल के पास हुए भूस्खलन के कारण सामरिक रूप से महत्वपूर्ण लिकाबली-बसर-आलो-मेचुका और लिकाबली-बसर-दपोरिजो सड़क मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गये हैं। लोअर सियांग के उपायुक्त रुज्जुम रक्षप ने बताया कि सिजी पुल क्षेत्र के पास भारी भूस्खलन हुआ। उन्होंने बताया कि मलबा हटाने के लिए लगाई गई जेसीबी मशीन भी मलबे में दब गई। कार्यकारी मजिस्ट्रेट और पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि भूस्खलन के कारण जेसीबी मशीन मलबे में दब गयी, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024: विजयपुर से जीती कांग्रेस, बुधनी में खिला 'कमल'
Katehari Upchunav Result 2024: कटेहरी में खिला कमल, BJP प्रत्याशी ने 34514 वोटों से लहराया परचम; सपा को मिले इतने वोट
Kundarki Upchunav Result 2024: कुंदरकी में खिला'कमल', BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत; सपा के खाते में सिर्फ इतने वोट
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी में खिला कमल, साइकिल का पहिया 'जाम', जानें 9 सीटों का क्या रहा हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited