Severe Heat Wave Updates: मुंबई में 9 से 11 जून तक भारी बारिश का अलर्ट, एनसीआर में दो दिन तक गर्मी से राहत
दिल्ली में देर शाम धूल भरी आंधी
मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार देर शाम धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान किया है। वहीं, अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।राजस्थान में अगले चार दिनों तक हीटवेव से राहत
राजस्थान में मौसम में बदलाव दिखने की संभावना है। आईएमडी ने बताया कि अगले चार दिनों तक हीटवेव से राहत मिलेगी।यूपी के इन 21 जिलों में बारिश की संभावना
यूपी के शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, औरैया, हमीरपुर, जालौन, महोबा, झांसी, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, हाथरस, एटा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है।यूपी के 17 शहरों में लू का अलर्ट
कानपुर देहार, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, औरैया, प्रयागराज, फतेहपुर, मथुरा, फिरोजाबाद, इटावा, आगरा, हमीरपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर और महोबा में लू का अलर्ट जारी किया गया है।यूपी में कहीं बारिश तो कहीं लू
यूपी में मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं भीषण गर्मी, कहीं बारिश तो कहीं लू का अलर्ट जारी किया गया है। कई ऐसे जिले हैं, जहां दोपहर में लू और शाम तक में बारिश होने की संभावना जताई गई है।UP Weather Today: यूपी में कहीं बारिश तो कहीं लू का अलर्ट, जानें उत्तर प्रदेश में मानसून कब देगा दस्तक
मुंबई में 9 से 11 तक भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, मुंबई में 11 जून को बारिश की संभावना जताई गई है। पिछले कुछ दिनों से मुंबई के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है। लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने 9 से 11 जून तक शहर में भारी बारिश होने की पुष्टि की है। मुंबई सहित ठाणे में भी भारी बारिश की संभावना है।एमपी में भीषण गर्मी के बीच आंधी-बारिश का अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश में मौसम तेजी से बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुमान से अनुसार, एमपी के कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। यहां के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग ने ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज और सीधी में दोपहर के समय में भीषण गर्मी और शाम के समय बारिश होने की संभावना जताई गई है।मुंबई में सात दिन तक झमाझम बारिश
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने पूरे 1 सप्ताह तक शहर में बारिश होने का अनुमान लगाया है। बता दें कि मुंबई में मानसून की शुरुआत होते ही लोगों के चेहरे खिल उठे हैं।जयपुर में आंधी के बाद का मौसम
#WATCH जयपुर, राजस्थान: जयपुर के अधिकांश हिस्सों में धूलभरा वातावरण देखने को मिला।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2024
देर रात आए आंधी के बाद शहर के वातावरण में छाई धूल के कारण मौसम में बदलाव महसूस किया गया। pic.twitter.com/UeU5tu0MmF
गुजरात में कब मिलेगी लोगों को गर्मी के राहत
गुजरात के लोग भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे हैं इस बीच वह बारिश का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात में 9 जून तक आंधी और तूफान के आने की संभावना है।महाराष्ट्र में मॉनसून की दस्तक
महाराष्ट्र में गुरुवार को दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पहुंच गया, जिससे भीषण गर्मी और गंभीर जल संकट से जूझने वाले हिस्सों को मॉनसून आने से खास राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून दक्षिण कोंकण के सिंधुदुर्ग जिले और पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली और कोल्हापुर तक पहुंच गया है और 9 से 10 जून के बीच मुंबई पहुंच सकता है।एनसीआर में दो दिन तक गर्मी से राहत
एनसीआर में दो दिनों के लिए भीषण गर्मी से राहत मिलती दिख रही है। मौसम विभाग के अनुसार 9 जून तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। लेकिन 10 जून को फिर से भीषण गर्मी का सामना करना पडे़गा और तापमान भी 45 डिग्री पार जा सकता है।राजस्थान में इस दिन आंधी-बारिश की संभावना
राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 7 से 9 जून के दौरान गरज के साथ आंधी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 7 से 8 जून को दोपहर के बाद तेज अंधड़ और आकाशीय बिजली चमकने के भी आसार हैं। इस दौरान 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और कहीं-कहीं बारिश होने की भी संभावना है।राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, मिली गर्मी से राहत, आज आंधी-बारिश के आसार
गाजियाबाद में अचानक बदला मौसम
मणिपुर के बाढ़ प्रभावित निवासी अभी भी राहत शिविरों में रह रहे हैं
दिल्ली में गुरुवार को हुई आंधी-बारिश
दिल्ली में गुरुवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला। देर रात कई इलाकों में आंधी और बारिश भी हुई। जिससे मौसम सुहावना हो गया। गुरुवार को तापमान में भी गिरावट हुई। दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री से घटकर 41.2 डिग्री पर आ गया।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited