DMRC की सलाह, एलिवेटेड मेट्रो लाइन के पास न उड़ाएं पतंग; ऐसा करने से हो सकता है जान का खतरा...

DMRC ने स्वतंत्रता दिवस से पहले रविवार को एलिवेटेड लाइन के आस-पास पतंग न उड़ाने की अपील की है। सभी मेट्रो यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी ने जनता को मेट्रो लाइनों से दूर खुली जगहों पर पतंग उड़ाने की सलाह दी है-

डीएमआरसी ने जारी की एडवाइजरी ( AI Image)

Delhi Metro: दिल्ली-एनसीआर में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मौके पर पतंग बाजी काफी बढ़ जाती है। जिसे देखते हुए स्वतंत्रता दिवस से पहले डीएमआरसी ने रविवार को लोगों से अपील की है कि मेट्रो के आसपास पतंग न उड़ाएं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि 15 अगस्त के दिन काफी पतंगबाजी की जाती है, जिससे पतंग का मांझा बिजली के तारों में उलझने या चलती हुए मेट्रों ट्रेनों के पेंट्रग्राफ यूनिट में फसंने की खतरा रहता है। इससे मेट्रो सेवाएं बाधित हो सकती हैं और पतंग उड़ाने वालों के लिए भी यह जानलेवा साबित हो सकता है।

25000 वोल्टेज लाइव ओवर हेड इक्विपमेंट

दिल्ली मेट्रो आज के समय में पूरे दिल्ली-एनसीआर में लगभग 400 किलोमीटर का नेटवर्क संचालित करती है, खासतौर रोजाना यात्री सेवाओं के लिए ट्रेनों को बिजली देने के लिए पटरियों के समानांतर चलने वाले 25000 वोल्टेज लाइव ओवर हेड इक्विपमेंट (ओएचई) तारों से बनी हैं।

End Of Feed