Delhi Mumbai Expressway का 80 फीसद काम पूरा, इसी साल 12 घंटे में दिल्ली से मुंबई पहुंचाने की तैयारी

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे देश के लिए आर्थिक तरक्की का Expressway बनने जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे पर 80 फीसद तक काम पूरा हो चुका है और इसी साल काम पूरा हो जाएगा। हालांकि, अगले साल इस एक्सप्रेसवे में 90 किमी का रूट और जुड़ेगा और दिल्ली, नोएडा व हरियाणा के लोगों को जबरदस्त फायदा होगा।

Delhi-Mumbai Expressway.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे

Delhi Mumbai Expressway: देश के सबसे लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) का काम तेजी से जारी है। 1386 किमी लंबा यह एक्सप्रेसवे देश की राजनैतिक राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई को आपस में जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से न सिर्फ दिल्ली और मुंबई को बल्कि गुरुग्राम (Gurgaon) , फरीदाबाद (Faridabad), जयपुर (Jaipur), अजमेर (Ajmer), किशनगढ़ (Kishangarh), कोटा (Kota), उदयपुर (Udaipur), चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh), सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur), भोपाल (Bhopal), उज्जैन (Ujjain), इंदौर (Indore), सूरत (Surat) और आसपास के इलाकों को भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इस एक्सप्रेसवे के कुछ हिस्से पहले ही बनकर तैयार हो चुके हैं और उन पर गाड़ियां फर्राटा भर रही हैं, जबकि कुछ हिस्सों पर अभी काम जारी है। उम्मीद की जा रही है कि यह एक्सप्रेसवे इसी साल दिसंबर तक पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। फिर आप दिल्ली से मुंबई और मुंबई से दिल्ली सिर्फ 12 घंटे में यात्रा पूरी कर पाएंगे।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश के सबसे बड़े रोड इंफ्रास्ट्रक्चर में से एक है। माना जा रहा है कि यह एक्सप्रेसवे देश के लिए विकास का नया पथ होगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली के साथ हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र को जबरदस्त फायदा होगा। क्योंकि इन्ही राज्यों के विभिन्न इलाकों और शहरों के करीब से यह एक्सप्रेसवे गुजर रहा है।

ये भी पढ़ें - बिहार के चार शहरों में चलेगी मेट्रो? केंद्र सरकार की इस कंपनी को मिला सर्वे का काम

9 फेस में कामदिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की कुल दूरी 1386 किमी है। इसके काम को 9 चरणों में किया जा रहा है। फिलहाल इस एक्सप्रेसवे पर 2 चरणों का काम पूरा हो चुका है औ उन पर ट्रैफिक चल रहा है। लेकिन दिसंबर 2024 तक इसके 9 में से 8 चरणों पर काम पूरा होने की उम्मीद है। उम्मीद यह भी की जा रही है कि इसी साल इस एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करके आप राजधानी और मायानगरी के बीच फर्राटे भर पाएंगे।

यहां 96 फीसद काम पूरा हुआजैसा कि हमने ऊपर बताया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दो चरणों का काम पूरा होकर उस गाड़ियां फर्राटे मार रही हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority of India - NHAI) के अनुसार Delhi-Mumbai Expressway पर 80 फीसद काम पूरा हो चुका है। NHAI ने बताया कि एक्सप्रेसवे के दिल्ली-वडोदरा सेक्शन पर 96 फीसद काम पूरा हो चुका है। बता दें कि दिल्ली से वडोदरा (Delhi-Vadodara Expressway) तक इस एक्सप्रेसवे की कुल दूरी लगभग 845 किमी है। एक्सप्रेसवे पर बाकी का काम भी समयबद्ध तरीके से पूरा होने की उम्मीद है।

ये चरण दिसंबर तक हो जाएंगे पूरेदिसंबर 2024 तक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के कई चरण पूरे होकर यातायात के लिए तैयार हो जाएंगे। इसमें सापूर से जवाहरलाल नेहरू पोर्ट (95 किमी), सूरत से मुंबई के उपनगर विरार (291 किमी), भरूच से सूरत (38 किमी), मध्य प्रदेश बॉर्डर से गुजरात (148 किमी) और सवाई माधोपुर से झालावाड़ (159 किमी) शामिल हैं। इसके अलावा बता दें कि वडोदरा से भरूच तक का 87 किमी चरण पूरा हो चुका है, लेकिन जनता के लिए अभी नहीं खुला है।

दिसंबर तक पूरे हो जाएंगे ये चरण
सापूर से जवाहरलाल नेहरू पोर्ट95 किमी
सूरत से विरार291 किमी
भरूच से सूरत38 किमी
MP बॉर्डर से गुजरात148 किमी
सवाई माधोपुर से झालावाड़159 किमी
यहां गाड़ियां कर रही हवा से बातेंदिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के कुछ हिस्से को जनता के लिए खोल दिया गया है। यहां गाड़ियां हवा से बातें करते हुए अपनी मंजिल की ओर बढ़ती हैं। इसमें दिल्ली से दौसा सवाई माधोपुर के बीच 293 किमी और 245 किमी लंबा झालावाड़ से रतलाम व MP/गुजरात बॉर्डर खंड शामिल हैं। इसके अलावा जैसा कि हमने ऊपर बताया वडोदरा से भरूट का 87 किमी चरण पूरा हो चुका है, अब इसके जनता के लिए खोले जाने का ही इंतजार है।

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड में आज भीषण बारिश का अलर्ट जारी, कई इलाकों में लैंडस्लाइड की भी आशंका

अगले साल 90 किमी और बढ़ेगा Expresswayहरियाणा और मुंबई को जोड़ने वाले खंड इसी साल पूरे होने की उम्मीद है। हालांकि, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली में DND, उत्तर प्रदेश में जेवर और हरियाणा में सोहना को जोड़ने वाले चरण जून 2025 तक पूरे हो जाएंगे। इन चरणों के जुड़ जाने से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 90 किमी और बढ़ जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited