अब इंतजार की घड़ी खत्म! Delhi Mumbai Expressway लिंक रोड शुरू होने की आ गई तारीख

Delhi-Mumbai Expressway Link Road: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड जल्द ही शुरू हो सकता है। इसकी नई डेडलाइन सामने आई है। पहले यह मई में शुरू होना था, लेकिन अब तक इसका काम पूरा नहीं हो पाया है, जिस वजह से नई डेट पर ये शुरू होगा।

सांकेतिक फोटो।

Delhi-Mumbai Expressway Link Road: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड (Delhi-Mumbai Expressway Link Road) की नई डेडलाइन सामने आई है और अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही ये चालू हो जाएगा। इसके चालू होने की तिथि सामने आई है। बता दें कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड (Delhi-Mumbai Expressway Link Road) मई में चालू हो जाना था, लेकिन समय से काम पूरा नहीं होने की वजह से मई में चालू नहीं हो सका, लेकिन अब इसकी नई डेडलाइन सामने आई है, जिसके बाद आप इस पर सफर का मजा उठा सकेंगे।

कब शुरू होगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड?

बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड (Delhi-Mumbai Expressway Link Road) का काम 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है और बचा हुआ काम अगले दो से ढाई महीने में पूरा होने की उम्मीद है और अगर समय से पूरा हो गया तो अगस्त में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड खुल जाएगा, जिसके बाद आप इस पर सफर का आनंद उठा सकेंगे।

सांकेतिक फोटो।

तस्वीर साभार : PTI

अधिकारियों ने किया निरीक्षण

पिछले साल कैली से मिंडकौला तक शुरू हो गया था। फिलहाल पैकेज-2 के तहत काम चल रहा है और पैकेज-2 में जैतपुर से सेक्टर 62-64 डिवाइडिंग रोड तक काम चल रहा है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिंक रोड का दौरा किया था और उन्होंने कहा था कि मई तक इसे चालू कर दिया जाएगा, लेकिन काम पूरा नहीं हो पाने की वजह से मई में चालू नहीं हो सका। अब फिर से अधिकारियों ने इसका दौरा किया तो बताया गया कि अगस्त में इसे चालू कर दिया जाएगा।

End Of Feed