Delhi Air Pollution: दिल्‍ली-NCR की हवा में दम तोड़ रही सांसें, जानिए- नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद का हाल

Delhi NCR Pollution: दिल्‍ली में पिछले वर्षों की तुलना में इस साल दिल्ली की एयर क्‍वालिटी और भी ज्‍यादा खराब हो चुकी है। पिछले साल नवंबर की बात की जाए तो दिल्‍ली में प्रदूषण का लेवल 424 पर था।

दिल्‍ली में वायु प्रदूषण। (सांकेतिक फोटो)

Delhi NCR Pollution: देश की राजधानी दिल्‍ली में वायु गुणवत्ता लगातार छठे दिन बहुत खराब स्‍तर पर है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR)-इंडिया ने डेटा जारी कर इस बात की जानकारी दी है। गुरुवार की बात करें तो सुबह क्षेत्र में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) 343 पर था। वहीं, इससे पहले बुधवार को शाम 4 बजे, शहर में AQI 364 पर रिकॉर्ड किया गया। ये वायु गुणवत्‍ता सूचकांक इस बार सबसे ज्‍यादा बिगड़ते हालात को दर्शाता है। वहीं, पिछले वर्षों की तुलना में इस साल दिल्ली की एयर क्‍वालिटी और भी ज्‍यादा खराब हो चुकी है। पिछले साल नवंबर की बात की जाए तो दिल्‍ली में प्रदूषण का लेवल 424 पर था। उससे पहले AQI 2021 में 281 (खराब) और 2020 में 364 (बहुत खराब) था।

ऐसे पहचानें एक्‍यूआई

लेवल परिणाम
0-50अच्‍छा
51-100 संतोषजनक
101-200 मध्यम
201-300खराब
301-400बहुत खराब
401-500गंभीर
500 से ऊपर बहुत ज्‍यादा गंभीर
सीपीसीबी (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह 8 बजे तक AQI कुछ ऐसे रहा:
क्षेत्र AQI
नोएडा 338
गुरुग्राम174
गाजियाबाद219
IGI एयरपोर्ट 336
रोहिणी 394
दीपावली के बाद तक रहेग प्रभाव दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को ही प्रतिक्रिया दी थी। उन्‍होंने कहा था कि, 'दिल्‍ली में खराब एयर क्‍वालिटी के कारण 1 नवंबर से शुरू होने वाले अगले 15-20 दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होंगे। वैज्ञानिकों का कहना है कि, तापमान गिर रहा है और हवा की गति कम हो गई है, ऐसे में प्रदूषक तत्व निचले स्तर पर हैं। कल AQI करीब 350 था। दिल्‍ली में तकरीबन 5-6 हॉट स्पॉट हैं जहां पर वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 400 से अधिक रहा है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed