अगले 10 दिनों का मौसम: दिल्ली-NCR में बारिश का 'टोटा', उमस करेगी बेहाल; भरोसेमंद नहीं IMD की भविष्यवाणी

अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा, Next 10 Days Weather Forecast in Hindi: दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग की भविष्यवाणी पर ज्यादा विश्वास नहीं हो पा रहा है। रोजाना तेज बारिश का अलर्ट गच्चा दे रहा है। अगले 10 दिन तक मौसम कुछ इसी तरह रहने का अनुमान है। इस दौरान उमस से छुटकारा नहीं मिलने वाला है। आइये जानते हैं आगे मौसम और मॉनसून का मिजाज कैसा रहने वाला है?

दिल्ली-NCR 10 दिन का मौसम

अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा: राजधानी दिल्ली-एनसीआर में लगातार कई दिनों से मौसम गच्चा दे रहा है। हालांकि, बीच-बीच में हल्की बारिश दर्ज की जा रही है। इन दिनों आलम ये है कि उमस हाल-बेहाल कर रही है। गुरुवार को राजधानी समेत एनसीआर में बारिश का ग्रीन अलर्ट था। गनीमत रही कि मौसम विभाग की इज्जत बादलों ने बचा ली और दोपहर और शाम के वक्त थोड़ी देर के लिए जोरदार बारिश हुई। कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश दर्ज की गई, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली। आईएमडी के मुताबिक, शुक्रवार को भी बादल छाए रहने और हल्की वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी ने अगले एक सप्ताह तक बारिश का ग्रीन अलर्ट जारी किया है। आइये जानते हैं आने वाले 10 दिन तक मौसम कैसा रहने वाला है?

27 जुलाई तक मौसम का हाल

मॉनसून लुका छिपी का खेल खेल रहा है, लेकिन मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि 24 जुलाई तक रोजाना बादलों की आवाजाही और बारिश के संकेत बन रहे हैं। 21 और 22 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में आगे 10 दिन के मौसम की बात करें तो कुछ ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा। 19 जुलाई को बादलों की गर्जन के साथ बौछारे पड़ने की संभावना है। 20 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी हवाओं के साथ अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहने के साथ बादल छाए रहने और बारिश का अंदेशा है। इसी प्रकार 27 जुलाई को आंधी के साथ पानी गिरने की आशंका है। इस दरम्यान अधिककतम और न्यूनतम तापमान में विशेष फर्क नहीं रहेगा। 30 जुलाई तक कुल मिलाकर किसी दिन 34 तो किसी 33 से लेकर न्यूनतम 29, 28 या 30 तक पहुंच सकता है।

पांच वर्षों का पूर्वानुमान जो सच साबित हुआ

  • 2020 - 84 फीसदी
  • 2021 - 87 फीसदी
  • 2022 -96 फीसदी
  • 2023 -85 फीसदी
  • 2024 -77 फीसदी

उमस कर रही बेहाल

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में गुरुवार को हल्की बारिश से तापमान में विशेष फर्क नहीं पड़ा, लेकिन बुधवार के मुकाबले गर्मी का मीटर थोड़ा कमजोर दिखा, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन, शुक्रवार की सुबह उमस का एहसास हो रहा है। इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक यानी 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान हवा में नमी का स्तक 94 से 63 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया। शुक्रवार को बादलों की आवाजाही के बीच मेघ गर्जन और हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। इस दौरान अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक यानी 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
End of Article
Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें

Follow Us:
End Of Feed