आज का मौसम, 3 July 2024: दिल्ली-नोएडा में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना
मौसम की खबरें।
Aaj Barish Hogi ki Nhi (आज का मौसम ) 3 July 2024, Aaj ka Mausam kaisa Rahega: मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया है। उधर, गाजियाबाद और नोएडा में येलो अलर्ट, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, यूपी के 65 जिलों में आंधी-बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट के बीच बारिश जारी है। इसके अलावा बिहार में आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश का अनुमान है।
इसके अलावा मानसून से जुड़ी अन्य खबरें इस प्रकार हैं।
दिल्ली-फरीदाबाद में अगले दो घंटे बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। हाल ही में आए अपडेट में मौसम विभाग ने दिल्ली-फरीदाबाद और गुरुग्राम में अगले दो घंटे तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, इन शहरों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, कई सड़कें बंद
उत्तराखंड में भारी बारिश जारी है। इस बीच करीब 6 स्टेट हाईवे और 96 सड़कें बंद हो गई है। कई इलाकों में भूस्खलन की खबर भी सामने आई है। जलभराव के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।आज का मौसम नोएडा में शुरू हुई हल्की बारिश
आज का मौसम नोएडा: मौसम विभाग के पूर्वानुमान अुनसार आज दोपहर के समय नोएडा में हल्की बारिश शुरू हो गई है। उमस और गर्मी से परेशान नोएडा वासियों को अब राहत मिलने की उम्मीद है।आज का मौसम दिल्ली: दिल्ली में क्यों नहीं हो रही बारिश, एक क्लिक में जानिए कारण
दिल्ली में क्यों नहीं हो रही बारिश, एक क्लिक में जानिए कारणदिल्ली के तापमान में गिरावट
दिल्ली में आज बिजली चमकने और हल्की बारिश होने के भी आसार हैं। आज दिल्ली का न्यूनतम पारा 35 से 28 डिग्री तक जा सकता है।दिल्ली में भारी बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने भारी बारिश की जगह मध्यम बारिश का का पूर्वानुमान लगाया है। बुधवार को विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को भी बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार आज 3 जुलाई को 25 से 35km प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा के साथ बादल भी गर्जन होगी।यूपी में तेजी से गिरा तापमान, गर्मी से मिली निजात
विभाग के मुताबिक अगले चार से पांच दिनों तक हल्की बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं लखनऊ का पारा तो 32 से 27 डिग्री पहुंच चुका है। विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में बादल छाए रहने और बारिश का दौर बरकरार रहेगा।जुलाई माह में भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग का कहना है कि जुलाई माह में मॉनसून की अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। दो टर्फ रेखाओं के सक्रिय होने से बारिश हो रही है। यही वजह है पूरे बिहार अच्छी बारिश होगी। आज 3 जुलाई को मधुबनी, सीवान, सीतामढ़ और बक्सर में भारी बारिश के आसार हैं।बिहार में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी
बिहार में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है। जिसे लेकर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। बिहार के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश हो सकती है।कुछ जिलों में आंधी और वज्रपाद गिरने के भी आसार हैं। पटना समेत कई इलाकों में हफ्ते भर के लिए अलर्ट लगा दिया गया है।बिहार में के अधिकतर जिलों में भारी बारिश की उम्मीद है, येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार में पटना सहित अधिकतर जिलों में भारी बारिश होने की उम्मीद है। जिसे लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। विभाग ने आज मधुबनी, सीवान, सीतामढ़ और बक्सर में तेज बारिश होने के आसार जताए हैं।मॉनसून की दस्तक से यूपी में गर्मी से राहत
मॉनसून की दस्तक के बाद यूपी में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। विभाग ने कुछ जिलों के अलावा करीब 65 जिलों में जुलाई माह में बारिश की संभावना जताई है।यूपी के कई शहरों में भारी बारिश
उत्तर प्रदेश के की हिस्सों में आज सुबह से बारिश हो रही है। जिन शहरों में बारिश नहीं हई है, वहां आज हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं कुछ इलाकों में आज तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024: विजयपुर से जीती कांग्रेस, बुधनी में खिला 'कमल'
Katehari Upchunav Result 2024: कटेहरी में खिला कमल, BJP प्रत्याशी ने 34514 वोटों से लहराया परचम; सपा को मिले इतने वोट
Kundarki Upchunav Result 2024: कुंदरकी में खिला'कमल', BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत; सपा के खाते में सिर्फ इतने वोट
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी में खिला कमल, साइकिल का पहिया 'जाम', जानें 9 सीटों का क्या रहा हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited