Monsoon Update: दिल्ली में दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट, असम में बारिश के कारण उफान पर ब्रह्मपुत्र नदी
Monsoon Update: दिल्ली में दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट, असम में बारिश के कारण उफान पर ब्रह्मपुत्र नदी
Monsoon Delhi, Gurgaon, Noida, Ghaziabad, Faridabad, NCR rain Alert Updates: मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए दिल्ली में ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, असम में अत्यधिक बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र नदी के उफान पर होने से गोलाघाट जिले के कुछ हिस्से जलमग्न हो गए। इनके अलावा राज्यों के मौसम से जुड़ी अपडेट ये हैं :
सड़कें डूबने से जूनागढ़ के 30 गांवों का सम्पर्क टूटा
गुजरात के जूनागढ़ जिले में भारी बारिश के कारण करीब 30 गांवों का संपर्क टूट गया है, क्योंकि इन गांवों तक जाने वाली सड़कें जलमग्न हो गई हैं।राजस्थान के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट
राजस्थान में मौसम का दौर जारी है। वहीं कइ इलाकों में अभी भी कम बारिश होने से उमस और गर्मी बनी हुई है। अब विभाग ने मंगलवार को जयपुर सहित 31 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी या तूफान आएगा? इन सभी मौसम से जुड़े प्रश्नो का आंसर के लिए देखें पल पल का अपडेटMP में मॉनसून का दौर जारी
मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। पिछले 24 घटों में यहां के भोपाल, सतना, सागर, खरगोन और उज्जैन में तेज बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार यहां साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव है, जिस वजह से 15 जुलाई तक तेज बारिश होने के आसार हैं।दिल्ली में भारी बारिश होने का अनुमान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को भारी बारिश होने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, बारिश के साथ तूफान आने, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने के आसार हैं। आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी या तूफान आएगा? इन सभी मौसम से जुड़े प्रश्नो का आंसर के लिए देखें पल पल का अपडेटउत्तर-पश्चिम भारत में 1901 के बाद से इस साल का जून सर्वाधिक गर्म रहा
उत्तर-पश्चिम भारत में 1901 के बाद से इस साल का जून महीना सर्वाधिक गर्म रहाउत्तर-पश्चिम भारत में वर्ष 1901 के बाद से इस साल का जून माह अब तक का सर्वाधिक गर्म महीना रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि इस मौसम में भारत में कुल 536 दिन ऊष्ण लहर दर्ज की गई, जो 14 वर्षों में सबसे अधिक दिन हैं। आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि देश में जून में 181 दिन ऊष्ण लहर दर्ज की गई, जो 2010 में 177 दिनों के बाद सबसे अधिक है।दिल्ली में अगले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए दिल्ली में ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। हालांकि, सोमवार को बारिश के पूर्वानुमान के बावजूद राजधानी में बारिश नहीं हुई। विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 1.7 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के लिए सामान्य है।राजस्थान में बारिश का दौर जारी
राजस्थान में बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा जहां कई जगह हल्की बारिश हुई। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में राज्य में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार, सोमवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक डूंगरपुर में 3.5 मिलीमीटर तथा पिलानी-माउंट आबू में 2 मिलीमीटर वर्षा हुई जबकि जयपुर तथा डबोक (उदयपुर) में बूंदाबांदी हुई। वहीं, सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे खत्म हुए पिछले 24 घंटे में राज्य के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ मध्यम से भारी बारिश हुई।पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के समीप लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
Live Suicide:फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिसकर्मी ने कर दिया कमाल
Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
संभल हिंसा में दो लोगों की मौत, उपद्रवियों ने घरों में भी की पत्थरबाजी, गाड़ियां भी फूंकी
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited