Monsoon Updates: राजस्थान में कई जगह भारी बारिश का अनुमान, दिल्ली में आज भी बरसेंगे मेघ
मानसून लाइव अपडेट्स
Monsoon Delhi, Gurugram, Noida, Ghaziabad, Faridabad, NCR Monsoon Alert Updates: राजस्थान में मानसून के कारण आगामी कुछ दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान है, दिल्ली, यूपी, बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है। इन सभी राज्यों के कई शहरों में भारी बारिश दर्ज की जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने यूपी के 30 जिलों और हिमाचल के 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के कई हिस्सों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मानसून से जुड़ी अन्य खबरें इस प्रकार हैं -
राजस्थान में कई जगह भारी बारिश का अनुमान
राजस्थान में मानसून के कारण आगामी कुछ दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान सबसे अधिक बारिश पश्चिमी राजस्थान के रायसिंहनगर (72.3 मिलीमीटर) व पूर्वी राजस्थान के कामां (भरतपुर) में (68 मिलीमीटर) दर्ज की गई है। केंद्र ने पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 29 जून से दो जुलाई के दौरान भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम केंद्र ने बताया कि भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में 29 जून से दो जुलाई के दौरान कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।दिल्ली में तेज बारिश होने की संभावना
दिल्ली में मानसून के पहुंचने के साथ बारिश के 88 वर्षों का रिकॉर्ड टूटने के एक दिन बाद शनिवार सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। रोहिणी और बुराड़ी इलाकों में सुबह बारिश हुई।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में बादल छाये रहने और भारी बारिश होने का पूर्वानुमान किया है। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचने की संभावना है। आर्द्रता का स्तर 80 प्रतिशत रहा।मानसून के पहले ही दिन दिल्ली में पांच लोगों की मौत
दिल्ली में शुक्रवार को मानसून के पहले दिन लगातार तीन घंटे तक बारिश हुई जो पिछले 88 सालों में इस महीने हुयी सर्वाधिक वर्षा है और बारिश से जुड़े हादसों में राष्ट्रीय राजधानी में पांच लोगों की मौत हो गई। बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्से जलमग्न हो गए। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा वहां खड़ी कारों पर गिर पड़ा, जिससे एक कैब चालक की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद विमानों का परिचालन स्थगित करना पड़ा। रोहिणी के प्रेम नगर इलाके में 39 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई, वहीं न्यू उस्मानपुर इलाके में बारिश के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक अंडरपास में जमा बारिश के पानी में डूबने से 20 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा वसंत विहार में सुबह एक निर्माणाधीन दीवार गिरने से तीन मजदूर मलबे में दब गए। बचाव कार्य शाम तक जारी रहा लेकिन गुजरते वक्त के साथ उनके बचने की उम्मीदें दम तोड़ रही हैं।बिहार में आज गरज-चमक के साथ होगी बारिश
पूरे बिहार में मॉनसून ने पसारे पैर, आज गरज-चमक के साथ होगी बारिश, जुलाई में झमाझम बरसेंगे मेघयूपी में बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है। शुक्रवार को बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।उत्तराखंड में मानसून की दस्तक
उत्तराखंड में भी मानसून ने दस्तक दे दी है। पौड़ी में मानसून की पहली बारिश जमकर हुई। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, पिथौराढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और चमोली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और टिहरी में गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है।हिमाचल प्रदेश के 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 12 में से 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें चंबा, कांगड़ा, सिरमौर और राजधानी शिमला शामिल है।बिहार में आंधी-वज्रपात और बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के अधिकतर जिलों में आंधी, वज्रपात और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश में तेज हवाएं चलेंगी।यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
यूपी में मानसून पहुंचे कुछ समय हो गया है। इस दौरान मौसम विभाग ने यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। खीरी, बिजनौर, गोरखपुर, कुशीनगर, गोंडा, देवरिया और बरेली समेत 19 जिलों में भारी के साथ आंधी का अलर्ट जारी किया है।Delhi Monsoon: दिल्ली में गरज-चमक के साथ आंधी-बारिश का अलर्ट
मानसून ने दिल्ली में दस्तक दे दी है। मानसून के पहले ही दिन दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को पूरी दिल्ली में गरज-चमक के साथ आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है।Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024: विजयपुर से जीती कांग्रेस, बुधनी में खिला 'कमल'
Katehari Upchunav Result 2024: कटेहरी में खिला कमल, BJP प्रत्याशी ने 34514 वोटों से लहराया परचम; सपा को मिले इतने वोट
Kundarki Upchunav Result 2024: कुंदरकी में खिला'कमल', BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत; सपा के खाते में सिर्फ इतने वोट
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी में खिला कमल, साइकिल का पहिया 'जाम', जानें 9 सीटों का क्या रहा हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited