Monsoon Highlights: पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट जारी, यूपी में झूमकर बरसेंगे बदरा
मानसून लाइव अपडेट्स
Monsoon Delhi, Gurugram, Noida, Ghaziabad, Faridabad, NCR Monsoon Alert Highlights: मौसम विभाग ने दिल्ली में आंधी और तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट, गाजियाबाद और नोएडा में येलो अलर्ट, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच यूपी के 65 जिलों में आंधी-बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। महाराष्ट्र के पुणे समेत 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। इसके अलावा मानसून से जुड़ी अन्य खबरें इस प्रकार हैं -
पूर्वोत्तर राज्यों में अगले दो दिन के लिए रेड अलर्ट जारी
आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने मौसम की स्थिति पर कहा कि फिलहाल मानसून सक्रिय अवस्था में है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में हम अगले 2 दिनों तक अत्यधिक भारी वर्षा की उम्मीद कर रहे हैं। हमने अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम के लिए आज और अरुणाचल प्रदेश के लिए 2 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया हैहरिद्वार में बारिश से कई जगह जलभराव
पानी-पानी हुई तीर्थनगरी! बारिश से हरिद्वार हुआ जलमग्न, गंगा में कई कारों ने भी लगा दी डुबकीदिल्ली में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने दिल्ली में मंगलवार तक भारी बारिश के पूर्वानुमान लागया है। जिसे लेकर नगर निकायों ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में ‘ओरेंज अलर्ट’ जारी करते हुए दो जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।राजस्थान के 4 जिलों में आंधी-वज्रपात का अलर्ट
राजस्थान में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है। मौसम विभाग ने आज यहां के जयपुर, अलवर, दौसा में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं कई जिलों में अलर्ट भी जारी किया गया है-बिहार में पटना सहित इन इलाकों में बारिश का अलर्ट
बिहार में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। बारिस होने से यहां लोगों को गर्मी और लू से राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग ने आज पटना, भोजपुर, रोहतास और औरंगाबाद सहित कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने की जानकारी दी है। इस दौरान शिमला और कांगड़ा में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।गाजियाबाद में बारिश का अलर्ट
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मौसम विभाग ने आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां गरज-चमक के साथ तेज बारिश और आंधी आने की संभावना जताई गई है।दिल्ली में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पूरी दिल्ली में झमाझम बारिश होने की संभावना है।यूपी के अधिकतर जिलों में आज झूमकर बरसेंगे मेघ
यूपी के 10 जिलों को छोड़कर सभी में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर, अमेठी, बाराबंकी, गोंडा, लखनऊ, पीलीभीत में आंधी और वज्रपात की संभावना है, वहीं खीरी और सीतापुर में फिलहाल मौसम विभाग ने किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है। इस दौरान इन 10 जिलों में बारिश की बौछार या हल्की बारिश होने की संभावना है।बिहार में 26 जिलों में जारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, भोजपुर, बक्सर, कैमूर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बांका, बेगूसराय, बोधगया, गया, छपरा, चमपारण, जुमई, कटिहार, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, नालंदा, नवादा, पटना और राजगीर में बारिश होने की संभावना जताई है।महाराष्ट्र के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और 11 जिलों में आंधी का अलर्ट जारी है। इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने पुणे, ठाणे, रायगड, रत्नागिरी, सतारा, कोल्हापुर, सिंधुदुर्ग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024: विजयपुर से जीती कांग्रेस, बुधनी में खिला 'कमल'
Katehari Upchunav Result 2024: कटेहरी में खिला कमल, BJP प्रत्याशी ने 34514 वोटों से लहराया परचम; सपा को मिले इतने वोट
Kundarki Upchunav Result 2024: कुंदरकी में खिला'कमल', BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत; सपा के खाते में सिर्फ इतने वोट
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी में खिला कमल, साइकिल का पहिया 'जाम', जानें 9 सीटों का क्या रहा हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited