Monsoon Updates: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश, एक सप्ताह में उत्तर भारत में प्रवेश करेगा मॉनसून
हिमाचल प्रदेश के 9 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के शिमला, सोलन, चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, लाहौल स्पीति, सिरमौर और किन्नौर जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।राजस्थान के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश
राजस्थान में मानसून ने दस्तक दे दी है। राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, भरतपुर, जयपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है।मुरादाबाद में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव
#WATCH उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला। जलभराव के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। pic.twitter.com/HTKvalLjAA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2024
हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी
हरियाणा में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार यहां अगले तीन दिनों में मॉनसून की एंट्री होगी। वहीं 28 जून से 2 जुलाई तक यहां कई जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं।राजस्थान के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
राजस्थान में मॉनसून की शानदार एंट्री हुई। भीषण गर्मी से परेशान लोगों को अब जाकर राहत मिली है। मौसम विभाग ने राजस्थान के भरतपुर, करौली, जयुपर, सवाई, दौसा और मधोपुर में येलो अलर्ट जारी किया है।बिहार के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
बिहार के कई जिलों में भारी बारिश से लोगों को राहत मिली है, तो वहीं कई जगहों पर अभी भी बारिश का इंताजार है। वहीं विभाग ने आज बिहार के सुपौल, अररिया और किशनगंज में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम को देखते हुए विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।बिहार में आकाशीय बिजली से आठ लोगों की मौत
बिहार में खराब मौसम लोगों की जान के साथ खेल रहा है। बुधवार को राज्य के 6 जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबरदिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश, पढ़ें कहां कितनी बारिश
दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश, पढ़ें कहां कितनी बारिशदिल्ली-NCR में मॉनसून की आहट, पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली-NCR में मॉनसून की आहट, पढ़ें पूरी खबरराजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश दर्जे
राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान कई हिस्सों में बादलों के गरजने के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में आगामी दिनों में बादलों के गरजने, बारिश की संभावना है।दिल्ली में तीन दिन का येलो अलर्ट
दिल्ली में मॉनसून आमतौर पर 27 से 29 जून के बीच दिल्ली में प्रवेश करता है। मौसम विभाग ने आज बादल छाए रहने, हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है। राजधानी में अगले तीन दिनों के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया गया है।सात दिनों में दिल्ली में और गिरेगा तापमान, गर्मी से मिलेगी राहत
मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा आने वाले सात दिनों में तेजी के साथ अधिकतम तापमान में कमी आने की बात कही है।दिल्ली-नोएडा में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट, जानें कब आयेगा मॉनसून
दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते के आखिर तक मॉनसून के दस्तक देने की संभावना है। मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्ली में आंधी-बारिश की संभावना जताई है। IMD ने अगले तीन दिनों के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है।यूपी-उत्तराखंड, हरियाणा-पंजाब पहुंचेगा मॉनसून
मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद के कुछ हिस्सों, पंजाब और हरियाणा के उत्तरी हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।2-4 दिनों में उत्तर भारत को कवर करेगा मॉनसून
आईएमडी के अनुसार, 'अगले तीन-चार दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के उत्तर अरब सागर, गुजरात और मध्य प्रदेश के बचे हुए हिस्सों, राजस्थान के कुछ और हिस्सों, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के बचे हुए हिस्सों में पहुंचेगा।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited