Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में 15 दिन नहीं भारी बारिश के आसार! उमस करेगी बेहाल; आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

Delhi-NCR Monsoon: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मॉनसून की एंट्री के बाद बारिश का टोटा नजर आ रहा है। अगर, 12 और 16 जुलाई के पूर्वानुमान को छोड़ दें तो आगे बारिश के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। आईएमडी ने भी इसके संकेत दिए हैं। इधर, मौसम की बेरुखी से उमस ने हाल-बेहाल कर रखा है। आइये जानते हैं आगे मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है?

दिल्ली का मौसम

मुख्य बातें
  • दिल्ली-एनसीआर में मौसम की बेरुखी
  • 12-16 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट
  • IMD ने बताया 15 दिन नहीं होगी भारी बारिश

Delhi-NCR Monsoon: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली-एनसीआर में तेज उमस के बीच बारिश ने वापसी की है। अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। लेकिन, उमस लोगों को बेहद परेशान कर रही है। बारिश के बाद सूरज के निकलने से पारा बढ़ रहा है, जिससे वातावरण में चिपचिपाहट वाली गर्मी का एहसास हो रहा है। उधर, आईएमडी ने 16 जुलाई तक सिर्फ एक ही दिन भीषण बारिश का अंदेशा जताया है। लेकिन, 12 जुलाई को तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, गुरुवार को भी आसमान मेहरबान नजर आ रहे हैं। आइये जानते अगले एक सप्ताह तक मौसम का हालचाल कैसा रहने वाला है।

मॉनसून की एंट्री के बाद मौसम की बेरुखी

मॉनसून की एंट्री के बाद 2 से तीन दिन अत्यधिक बारिश होने के बाद मौसम का मिजाज नरम पड़ गया, जिससे सिर्फ मामूली बारिश ही देखने को मिली। जहां लोगों को गर्मी से राहत की उम्मीद थी, वो तो शुरुआती बारिश के दौरान जरूर महसूस हुई, लेकिन बाद में उमस ने बेचैन करके रखा है। बुधवार को भी मौसम की बेरुखी जारी रही। दिन में बादलों की आवाजाही के बीच धूप खिली। दोपहर 2 बजे के आसपास बादलों की वापसी हुई और कहीं तेज तो कही बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ। इस दौरान नोएडा में तेज बारिश देखने को मिली। वहीं, एनसीआर में कहीं-कहीं लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच गया। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। इस दौरान हवा में नमी का स्तर 61 से 98 प्रतिशत तक रहा।

चिपचिपाहट से लोग परेशान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, गुरुवार को बादल छाए रहेंगे। इस दौरान दिन में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच 10 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहेगा। यानी अधिकतम तापमान करीब 36 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जाएगा। इधर, नोएडा-गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी आसमान में बादल छाए हैं, लेकिन बारिश का लोग इंतजार कर रहे हैं। राजधानी दिल्ली के साथ इन इलाकों में उमस है। कुल मिलाकर पंखे, कूलर तरावट नहीं दे पा रहे हैं। उमस और चिपचिपाहट परेशान कर रही है।
End Of Feed