होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली में आज आंधी-बारिश की संभावना, दो दिन की मौज के बाद फिर बरसेगी आग, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी का प्रकोप अभी भी जारी है। दोपहर के समय तपती गर्मी में बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली में आज धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना जताई है।

Delhi Weather Today.Delhi Weather Today.Delhi Weather Today.

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल

Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega Delhi NCR Main: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी की प्रकोप झेल रहे लोगों को कुछ दिन की और राहत मिलने की संभावना है। दो दिन पहले आए मौसम में बदलाव और बारिश से लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिली। लेकिन दोपहर होते-होते तपती धूप से लोगों के पसीने छूटने लगते। वहीं शाम में आंधी और बारिश से लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दो दिन लोगों को गर्मी से और राहत मिलेगी। इस बीच शहर में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। जहां दिल्ली में आंधी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं एनसीआर में भीषण गर्मी की प्रकोप जारी रहेगा। आंधी-बारिश के पूर्वानुमान के बीच जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल -

दिल्ली में जारी रहेगा आंधी बारिश का सिलसिला

मौसम विभाग ने दिल्ली में आज आंधी और बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान शहर के विभिन्न इलाको में धूल भरी आंधी चलेगी और उसके बाद हल्की बारिश होने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार आंधी के दौरान 25 से 35 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। आंधी-बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और गर्मी से राहत मिलेगी।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम का हाल

8 जून को आंधी बारिश के बाद 9 जून को शहर में दिन के समय तेज हवाएं चलेगी। दो दिन के सुहावने मौसम के बाद लोगों को एक बार फिर भीषण गर्मी और लू का सामना करना पड़ेगा। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 10 और 11 जून को दिल्ली में हीटवेव की स्थिति रहेगी और शहर का तापमान एक बार फिर बढ़कर 44-45 डिग्री तक पहुंच जाएगा। दो दिन की भीषण गर्मी के बाद 12 और 13 जून को दिन के तेज हवाएं चलने की संभावना है। लेकिन उससे तापमान में कमी आने की संभावना नहीं है। इस दौरान तापमान 45 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा।

End Of Feed