Weather Updates: Delhi-NCR में जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश
Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। मानसून के प्रवेश के बाद भी बारिश नहीं हो रही है। हालांकि, मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में कब बारिश होगी। बताया गया है कि दिल्ली में तेज बारिश के साथ हवाएं चलेंगी, जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
फाइल फोटो।
Delhi Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में भले ही मानसून ने दस्तक दे दिया हो, लेकिन मानसूनी वर्षा बीरबल की खिचड़ी जैसी हो गई है। दिल्ली में गर्मी और उमस से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। हर किसी के जुबान पर यही सवाल है कि दिल्ली में बारिश कब होगी। हालांकि, दिल्ली में करीब-करीब प्रतिदिन आसमान में बादल छाये रहते हैं, लेकिन बारिश नहीं होती है।
दिल्ली में कब होगी बारिश?
इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश को लेकर खुशखबरी दी है। आईएमडी ने बताया है कि दिल्ली और एनसीआर के लोगों को जल्द ही गर्मी से राहत मिलने वाली है। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 21 से 23 जुलाई के बीच भारी बारिश होगी। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। इस मूसलाधार बारिश को लेकर दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जुलाई के शुरुआत में बदला था मौसम
बता दें कि जुलाई महीने के शुरुआत में दिल्ली में हल्की बारिश हुई थी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। हीटवेव भी छूमंतर हो गई थी। साथ ही मौसम भी काफी सुहाना हो गया था, लेकिन अब बारिश नहीं हो रही है, जिससे लोगों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, गुरुवार को दिल्ली के कई इलाकों में मौसम सुहाना हो गया था।
दिल्ली में कैसा रहा मौसम?
इसके साथ ही दिल्ली में शुक्रवार को सुबह धूप खिली रही और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही कई इलाकों में आज आंशिक बादल छाए रहे और शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान लगभग 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited