होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Weather Updates: Delhi-NCR में जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश

Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। मानसून के प्रवेश के बाद भी बारिश नहीं हो रही है। हालांकि, मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में कब बारिश होगी। बताया गया है कि दिल्ली में तेज बारिश के साथ हवाएं चलेंगी, जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

rain alert in delhirain alert in delhirain alert in delhi

फाइल फोटो।

Delhi Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में भले ही मानसून ने दस्तक दे दिया हो, लेकिन मानसूनी वर्षा बीरबल की खिचड़ी जैसी हो गई है। दिल्ली में गर्मी और उमस से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। हर किसी के जुबान पर यही सवाल है कि दिल्ली में बारिश कब होगी। हालांकि, दिल्ली में करीब-करीब प्रतिदिन आसमान में बादल छाये रहते हैं, लेकिन बारिश नहीं होती है।

दिल्ली में कब होगी बारिश?

इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश को लेकर खुशखबरी दी है। आईएमडी ने बताया है कि दिल्ली और एनसीआर के लोगों को जल्द ही गर्मी से राहत मिलने वाली है। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 21 से 23 जुलाई के बीच भारी बारिश होगी। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। इस मूसलाधार बारिश को लेकर दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

जुलाई के शुरुआत में बदला था मौसम

बता दें कि जुलाई महीने के शुरुआत में दिल्ली में हल्की बारिश हुई थी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। हीटवेव भी छूमंतर हो गई थी। साथ ही मौसम भी काफी सुहाना हो गया था, लेकिन अब बारिश नहीं हो रही है, जिससे लोगों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, गुरुवार को दिल्ली के कई इलाकों में मौसम सुहाना हो गया था।

End Of Feed