Weather Updates: Delhi-NCR में बारिश होगी या सताएगी गर्मी, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली में सोमवार को कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया है। इसका असर मंगलवार को भी देखने को मिला और दिनभर उमस से राहत मिली रही। इसके साथ ही कई जगहों पर हल्की बारिश हुई। जानिए दिल्ली में कल का मौसम कैसा रहेगा।

फाइल फोटो।

Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में सावन की शुरुआत सुहाने मौसम के साथ हुई। दिल्ली के कई इलाकों में सावन के पहले दिन यानी कि सोमवार को झमाझम बारिश हुई। राजधानी में बारिश होने से मौसम ने पूरी तरह से करवट ले ली और उमस भरी गर्मी से राहत मिली। तापमान में गिरावट दर्ज होने से लोगों ने चैन की सांस ली। बता दें कि पिछले महीने दिल्ली में मानसून का प्रवेश हुआ था। शुरुआत में बारिश हुई, लेकिन आगे चलकर मानसून कमजोर पड़ गया था। हालांकि, अब मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और मौसम का मिजाज बदल चुका है।

दिल्ली में सुहाना रहा मौसम

सावन के पहले दिन की तरह ही दिल्ली में मंगलवार को कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इससे मौसम सुहाना बना रहा। इसके अलावा जिस इलाके में बारिश नहीं भी हुई, वहां भी मौसम का रुख अच्छा और गर्मी से राहत मिली रही, क्योंकि कुछ इलाकों में बारिश हुई तो कहीं बादल छाए रहे।

दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम?

इसी बीच दिल्ली को लेकर मौसम विभाग ने फिर से खुशखबरी दी है। आईएमडी ने बताया है कि दिल्ली में बुधवार को भी मौसम सही रहने वाला है और दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार को झमाझम बारिश होने वाली है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। कुल मिलाकर दिल्ली में बुधवार को बारिश जारी रहेगी और मौसम कूल बना रहेगा।

End Of Feed