Weather Updates: Delhi NCR में बारिश को लेकर नया अपडेट, जानें शुक्रवार को कैसा रहेगा मौसम

Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में बुधवार को काफी तेज बारिश हुई। बारिश के बाद दिल्ली में कई जगहों पर जलभराव हो गया। इसके साथ ही यातायात को लेकर भी दिक्कतें आई। इसी बीच, मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश को लेकर नया अपडेट जारी किया है। जानें शुक्रवार को कैसा रहेगा मौसम का हाल।

फाइल फोटो।

Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में बुधवार शाम हुई तेज बारिश से लोगों का हाल बेहाल हो गया। जगह-जगह पानी भर जाने की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तेज बारिश से पूरे एनसीआर का हाल बेहाल हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, छह अगस्त तक लोगों को बारिश का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान कभी रुक-रुक कर तो कभी तेज बारिश होगी। हालांकि, बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिल गई है, लेकिन जलभराव और अन्य कारणों से उनकी दिक्कतें बढ़ गई हैं।

दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में छह अगस्त तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहने की आशंका जताई गई है। एक अगस्त को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। वहीं, दो अगस्त को भी अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री बना रहेगा।

दिल्ली में छह अगस्त तक बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में तीन और चार अगस्त को अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंच जाएगा। इसके बाद पांच और छह अगस्त को अधिकतम पर 34 डिग्री रहने की उम्मीद है। दिल्ली-एनसीआर में पांच और छह अगस्त को भारी बारिश की उम्मीद है।
End Of Feed