दिल्ली में आज बंद रहेंगे सभी थोक और खुदरा बाजार, इस वजह से चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज ने लिया फैसला
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज (CTI) ने दिल्ली में 4 दिसंबर रविवार को सभी थोक और खुदरा बाजार बंद रखने का फैसाला लिया है। एमसीडी चुनाव की वजह से यह निर्णय लिया गया है।
दिल्ली में रविवार को सभी बाजार बंद रहेंगे
नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के मद्देनजर रविवार (04 दिसंबर) को राष्ट्रीय राजधानी में सभी बाजार बंद रहेंगे, चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज (CTI) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। सीटीआई के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने एएनआई को बताया कि चुनाव आयोग द्वारा एमसीडी चुनाव के दिन छुट्टी के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि कल छुट्टी होगी या नहीं इसको लेकर दुकानदारों में भ्रम की स्थिति है। इसलिए, विक्रेताओं को बहुत भ्रम हो रहा था। क्योंकि, थोक बाजारों में, रविवार को साप्ताहिक अवकाश होता है। लेकिन, करोल बाग, गांधी नगर, लाजपत नगर, कृष्णा नगर, कमला नगर, साउथ एक्सटेंशन, शाहदरा जैसे खुदरा बाजार, लक्ष्मी नगर, रोहिणी, पीतम पुरा आदि रविवार को खुले रहते हैं।
सभी थोक और खुदरा बाजार बंद रखने का फैसला
सीटीआई के अध्यक्ष ने आगे कहा कि बाजार संघों और सीटीआई ने पारस्परिक रूप से बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि सीटीआई ने बाजारों के यूनियन नेताओं के साथ बातचीत की और हम सभी ने पारस्परिक रूप से फैसला किया कि 4 दिसंबर को सभी थोक और खुदरा बाजार बंद रहेंगे।
एमसीडी चुनाव के लिए रविवार को मतदान
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को होने वाले निकाय चुनाव के लिए 13,638 मतदान केंद्र बनाए हैं। 250 वार्डों वाले एमसीडी चुनाव रविवार को होंगे और मतगणना 7 दिसंबर को होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
'मैं जीना नहीं चाहता', मुरादाबाद में राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन से युवक ने लगाई छलांग, जीआरपी कर्मियों ने बचाई जान
लुधियाना में इंसानियत शर्मसार, चोरी के शक में महिला और उसकी तीन बेटियों का मुंह काला करके घुमाया
AC कोच में रिजर्वेशन कर कुछ यूं वारदात को देते थे अंजाम; बिहार गैंग का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार
गणतंत्र दिवस पर यूपी की झांकी में महाकुंभ का नजारा, शाही स्नान से लेकर समुद्र मंथन की दिखेगी झलक
पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, फायरिंग मामले में FIR दर्ज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited