Delhi-NCR Weather Forecast Today: फिर आसमान में छाये बादल, बारिश के आसार, जानें कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

Delhi-NCR Weather Forecast Today,Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली-एनसीआर में सर्द हवाओं के बीच एक बार फिर बादल छाए हुए हैं। मौसम के करवट लेते ही बारिश के आसार बन रहे हैं।

दिल्ली में आज मौसम

Delhi-NCR Weather Forecast Today in Hindi: दिल्ली-एनसीआर में धूप के बावजूद सर्द हवाओं का सिलसिला जारी है। पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि बीते दो दिन से तेज धूप निकल रही थी, लेकिन बुधवार दोपहर से मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है। एक बार फिर आसमान में काले बादल छा गए हैं। हल्की बूंदाबांदी के आसार लग रहे हैं। हो सकता देर शाम आते-आते कहीं कम तो कही ज्यादा बारिश हो सकती है। ऐसे में सर्द के बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले 2 दिन से आसमान साफ था और धूप के बीच हल्की हवाएं बह रही थी, जिसके चलते तापमान में बढ़ोतरी के बजाय सामान्य से दो डिग्री की गिरावट दर्ज हुई। ठंडी हवाओं के कारण बुधवार को तापमान में और गिरावट दर्ज की जा रही है। दिल्ली-एनसीआर में सुबह तापमान 6.9 डिग्री दर्ज किया गया। आइए देखें कि शाम में यहां मौसम का मिजाज कैसा रहेगा।

आज दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार को दिल्ली का सबसे ठंडा इलाका मंगेशपुर रहा, जहां अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज हुआ। Accuweather के अनुसार आज दोपहर में दिल्ली का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और रात को तापमान 7 डिग्री रह सकता है। वहीं, नोएडा में आज अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बुधवार को नोएडा में आसमान साफ रहने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन दोपहर के तीन बजे के बाद अचानक आसमान में बादल छा गए। हल्की-फुल्की बंदे गिरने से मौसम नम होता जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि शाम आते-आते मौसम और खराब हो सकता है।

End Of Feed