Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, वेलेंटाइन वीक पर पड़ेगी बारिश की फुहार, जानें कैसा रहेगा मौसम

Delhi-NCR Weather Forecast Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली-एनसीआर में मौसम के मिजाज फिर बदलते नजर आ रहे हैं। फीकी धूप के बीच अब अगले एक दो दिन में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

Delhi-NCR Weather Forecast Today in Hindi: दिल्ली एनसीआर में मौसम के मिजाज फिर बदलते नजर आ रहे हैं। जहां कुछ दिन पहले ठंड, कोहरे, बारिश और शीतलहर से परेशान लोग एक के ऊपर एक गर्म कपड़ों की लेयर पहन रहे थे। अब वो दिल्ली-एनसीआर दोपहर में खिली धूप के दौरान गर्म कपड़े रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। बारिश और बर्फीली हवाओं के बाद दिल्ली एनसीआर में धूप की तपिश से लोगों को ठंड से राहत मिल रही थी। इसी बीच आईएमडी ने अगले दो से तीन दिन में दिल्ली- एनसीआर के इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। हालांकि, बारिश से तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी। वेलेंटाइन डे वीक पर बारिश की फुहारें पड़ सकती हैं। आइये जानें आगे कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम...

संबंधित खबरें

फिर लौटेगी दिल्ली में ठंड

संबंधित खबरें

दिल्ली में मंगलवार से चटख धूप निकल रही है। धूप निकलने से दिल्ली के लोगों को ठंड से राहत मिलने शुरू हो गई थी। लेकिन, ये खुशी भी कुछ ही दिनों की है, क्योंकि मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। भले ही दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले लोगों को लग रहा हो कि सर्दी चली गई और अब गर्म कपड़े पहने की जरूर नहीं है। ऐसा नहीं दिल्ली में सर्दी की जल्द वापसी होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में मौसम सोमवार से फिर बदलता हुआ दिखाई देगा। विभाग ने सूचना दी की शहर में 13 और 14 फरवरी को बारिश होने की संभावना है।

संबंधित खबरें
End Of Feed